अन्य ख़बरें
चयनित 50 किसानो को मसूर बीज मिनी किट का वितरण।


((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
आकांक्षी ब्लॉक लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांजा में 16 दिसम्बर दिन मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा चयनित 50 किसानों को निशुल्क उन्नत किस्म के मसूर बीज (मिनी किट) का वितरण किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम के अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह,जनपद सदस्य सुदर्शन सिंह, सरपंच खेमराज सिंह, कृषि विस्तार अधिकारी बल्लू मरावी किसान संतलाल यादव, मोहन राम, फूलचंद, घुरसाय, मोतीराम, बीरबल, विश्वनाथ, चैनसाय एव बीज लाभान्वित किसान उपस्थित रहे।


