कुकुर्दीकला में चल रहें 9 कुण्डीय महायज्ञ में शामिल हुए जिला व जनपद पंचायत सदस्य भारी संख्या में ग्रामीण भी रहें उपस्थित आज होगा अंतिम दिन पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी के कुकुर्दीकला में चल रहें 9 कुण्डीय महायज्ञ में बीते दिनों जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर राधा खिलावन पटेल एवं जनपद सदस्य मस्तूरी जमुना राजकुमार पैकरा शामिल हुए यज्ञीय कार्यक्रम में डॉ डी आर साहू प्राचार्य दौलत राम शर्मा महाविद्यालय कसडोल, देवसंस्कृति विद्यालय व्यवस्थापक वी एस कौशिक प्राचार्य उदल राम पटेल अमृत साहू नरेंद्र कुमार साहू,फ़िरत राम निर्मलकर अध्यक्ष,सरपंच प्रभौतिन पैकरा सभी पंच कार्यकर्ता भाई त्रिभुवन ओमप्रकाश ली कुमार मनोहर,नकुल , धनसाय यादव,नंदकुमार यादव,नकुल यादव वंदना साहू अनीता पटेल शिवकुमारी साहू शामिल हुए,
शुक्रवार को सुबह 9 कुंडिय गायत्री महायज्ञ संपन्न होनें के बाद शाम को दीप महायज्ञ हुआ जिसमें नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम भी साथ साथ संपन्न हुआ तथा पुंसवन संस्कार 5 ,विद्यारंभ संस्कार 15 ,अन्नप्राशन 02,संस्कार हुआ आज होगा महायज्ञ का अंतिम दिन महायज्ञ संपन्न होनें के बाद बिदाई होगा।