अन्य ख़बरें

CG – लगातार हो रहे दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिला जगदलपुर पुलिस हुआ सख्त, ⁠लंबी दूरी पर चलने वाले बस ट्रक की सघन चेकिंग, ड्राइवर कंडक्टर को दिया सख्त निर्देश…

लगातार हो रहे दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिला जगदलपुर पुलिस हुआ सख्त

⁠लंबी दूरी पर चलने वाले बस ट्रक की सघन चेकिंग

ड्राइवर कंडक्टर को दिया सख्त निर्देश

⁠शराब पीकर वाहन चालन, ओबर स्पीड ,हाई बीम लाइट , प्रेशर हॉर्न पर हो रही लगातार कार्यवाही

जगदलपुर। आने वाले त्योहारी सीजन को देखते पुलिस से कहा बस ड्राइवर कंडक्टर द्वारा मुसाफिरों से बदतमीजी बर्दास्त नहीं की जाएगी ,शिकायत मिलने पर तुरंत दर्ज किया जाएगा। एफ आई आर दिनांक 14.07.2025 को जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों के दिषा-निर्देष एवं मार्गदर्षन में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा राज्य में विभिन्न स्थानों पर हो रहे बड़ी दुर्घटनाओं को कम करने व यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने घाट लोहंगा, आमागुड़ा चौक, एनएमडीसी चौक इत्यादि स्थानों पर स्पीड गवर्नर, तेज रौषनी, प्रेषर हार्न, शराब पीकर वाहन चलाना, ब्लैक फिल्म पर बस, ट्रक, कमर्षियल वाहनों इत्यादि पर कार्यवाही की गई।

जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों के दिषा-निर्देष पर दुर्घटनाआंे पर अंकुष लगाने के लिए यह कार्यवाही यातायात पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिससे यातयात व्यवस्था दुरूस्त हो सके एवं जन-धन की हानि न हो।

की गई कार्यवाही विवरण :-

दिनांक 14/7/2025 को मोटर यान अधिनियम के तहत बस , ट्रक एवं अन्य कमर्शियल वाहन तथा छोटी वाहनों के विरुद्ध प्रमुख धारा/ हेड पर की गई कार्यवाही जानकारी –

(1) स्पीड गवर्नर=07
(2) बहुरंगी लाईट/ तेज रोशनी =12
(3) प्रेशर हॉर्न=07
(4) ओवर स्पीड=09
(5)बिना सीट बेल्ट=11
(6) शेष अन्य= 22

कुल = 68 कार्यवाही की गई है।

जिसमें से 27 बस एवं ट्रकों पर कार्यवाही की गई है।
जिसमें से स्पीड गवर्नर पर बस में 07 पर , तेज रोशनी पर 15 एवं प्रेशर हॉर्न पर 01 कार्यवाही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button