छत्तीसगढ़
CG – प्रेस रिपोर्टर क्लब का जिला स्तरीय बैठक संपन्न…

प्रेस रिपोर्टर क्लब का जिला स्तरीय बैठक संपन्न।
प्रेस रिपोर्टर क्लब एमसीबी के अध्यक्ष बने संजीव सिंह
पत्रकारिता दिवस में शुभ अवसर पर अध्यक्ष बनाया गया।
एमसीबी, हस्दोनदी / छत्तीसगढ़। आप को बता दे जिला स्तरीय प्रेस रिपोर्टर क्लब एमसीबी का बैठक किया गया जिसमें सभी पत्रकार के सर्वसहमति से एमसीबी जिले के संजू सिंह को प्रेस रिपोर्टर क्लब का एमसीबी जिला का अध्यक्ष बनाया गया मनेंद्रगढ़ से जिला महासचिव राजेश सिन्हा को बनाया गया।
अध्यक्ष संजू ने कहा जो जिम्मेदारी मुझे दिया गया है बखूबी निभाऊंगा और सच्चे ईमानदार पत्रकारों को संगठन में लाया जाएगा ताकि को किसी का गलत फायदा न उठाया जा सके।



