दुगली में जिला स्तरीय स्क्वैश चयन प्रतियोगिता सम्पन्न…
नगरी दुगली खेलों को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली के संयोजन में जिला स्तरीय स्क्वैश चयन प्रतियोगिता का सफल आयोजन दिनांक 04 सितम्बर 2025 को शासकीय शिक्षा कन्या परिसर, दुगली में किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिलेभर से 50 खिलाड़ी शामिल हुए और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, दुगली के प्रधान पाठक एवं मुख्य अतिथि श्री ओ. पी. वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
प्रतियोगिता का संचालन एवं मार्गदर्शन व्यायाम शिक्षक सुश्री गोपिका बारिक, श्री विकास कोसारिया, श्री केशव कुमार जलक्षत्री, श्री सामुअल मसीह एवं श्री गोपेश कुमार साहू द्वारा किया गया।
खिलाड़ियों का चयन पूर्णतः खेल कौशल के आधार पर किया गया। चयनित खिलाड़ियों को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुगली के प्राचार्य श्री ललित कुमार सोम द्वारा भी शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। चयनित खिलाड़ी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता, 12 सितम्बर 2025, रायपुर में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का मंच साबित हुआ, बल्कि जिले में स्क्वैश खेल के प्रसार और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी रही।