जनपद सदस्य नीतू धर्मेन्द्र झारिया के द्वारा क्षेत्र के मितानिनो का किया गया सम्मान।

((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
ग्राम पंचायत कटकोना में नीतू धर्मेन्द्र झारिया के द्वारा अपने जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मितानिनों का सम्मान रणविजय सिंह देव के मुख्य आतिथ्य में किया गया ! शासन के जनकल्याणकारी योजना मे से एक स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाले मितानिन जो हमेशा ग्रामीण लोगो के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं कोरोना काल जैसे समय में हिम्मत से काम करने वाले मितानिन दीदियों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आज रखा गया! वहां पर आये मितानिन दीदियों ने भी जनपद सदस्य के इस कार्य को सराहा,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रणविजय सिंह देव ने भी अपने उद्बोधन में जनपद सदस्य नीतू धर्मेंद्र झारिया के इस योजना को सराहा और विगत दिनों से लेकर आज तक के सहयोग रूपी कार्य को सबके सामने रखे और कहा की जनपद सदस्य प्रतिनिधि और पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र झारिया के द्वारा पूर्व में भी कई ऐसे काम किए हैं जो लोगों के लिए प्रेरणा बन गए जैसे कोई रक्तदान करने की बात हो,परसोडीकला गांव के लिए जेल जाने की बात हो या क्षेत्र के हर व्यक्ति के सुख दुख में खड़े रहने की बात हो, कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं भी दीये ! क्षेत्र के मितानिनो को साल देकर सम्मानित किया गया!!
इस दौरन पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र झारिया जी ग्राम के काशीम सिंह ,सहदेव सिंह , सुखलाल झरिया , मानिकचंद, शोभन सिंह , खिलेश्वर सिंह, करीमन राजवाड़े ,श्रीमती ममता राजवाड़े , संगीता सिंह, धनेश्वरी सिंह, चंद्रावती सिंह, गोवर्धन राजवाड़े, मुनेश्वर राजवाड़े, शिवलाल साहू, रामबली साहू, मदन साय ,आशा साहू , जलकुमारी , अंबिका राजवाड़े , सकुन्ती ,आलम दास, भुखल राम आदि सभी ग्राम के प्रतिनिधि गण एवं वरिष्ठगण उपस्थित रहे।



