छत्तीसगढ़

CG – मुड़पार तेंदुआ में बोर खनन और सीसी रोड़ निर्माण के भूमि पूजन पर पहुंचे जिला पंचायत सभापति व क्षेत्रीय जनपद सदस्य ग्रामीणों नें जताया आभार पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुड़पार (मौवार) पारा में सीसी रोड एवं बोर खनन, कार्य का भूमि पूजन जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्र प्रकाश सूर्या जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं जनपद जनपद सदस्य अंजलि भास्कर पटेल एवं मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र पटेल,मुड़पार सरपंच दिलीप मन्नेवार,किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश्वर पटेल रलीया सरपंच शैलेन्द शांडे की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की सरकार , कामदार सरकार है जो लगातार काम करके छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्न कर रहीं हैं,भाजपा सरकार का नारा ही है सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास इस मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ने वाली ही हमारी सरकार,पूरे प्रदेश में साय साय कार्य हो रहे हैं छत्तीसगढ़ को अलग और पूर्ण राज्य का दर्जा ने भाजपा के शासन काल में मिला और भाजपा का संकल्प हैं राज्य को भाजपा ही सवारेगी, पक्की सड़क, पक्की नाली, पानी की व्यवस्था यह सब मूलभूत सुविधा है, जो हम सबका अधिकार है, हमारे क्षेत्र के विकास तभी संभव है जब हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, अच्छा स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो, हमारे बच्चे मद्यपान से दूर हो हमारे बच्चे पढ़ लिखकर अच्छा इंसान बने अपनी अच्छाई और बुराई खुद समझ सके तभी हम स्वस्थ और स्वच्छ मस्तूरी की ओर अग्रसर हो सकते हैं,जनपद सदस्य प्रतिनिधि भास्कर पटेल ने कहा कि सूर्या भैया के द्वारा जो राशि सीसी रोड के लिए दिया गया है और मेरे जनपद निधि से पेयजल व्यवस्था के लिए बोर खनन एवं पाइप लाइन के लिए राशि दी गई है आने वाला समय में हम सब मिलकर मुड़पार में सीसी रोड नाली पानी की व्यवस्था को और दुरुस्त करेंगे.भूमि पूजन कार्यक्रम में रामकुमार मंडलोई शत्रुघ्न गोस्वामी,पवन सिदार,सुरेश पोर्ते, रामकुमार पटेल रामसिंह मन्नेवार,मुकेश,सुखराम मन्नेवार मुरारी पांडे, मानसिंह,रविशंकर श्रीवास,दीपक पटेल एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button