अन्य ख़बरें

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती सीमा सिंह टेकाम दे रही हर गांव गली और चौपाल में दस्तक, कर रही मतदाताओं से वोट की अपील…

सुरजपुर

Nayabharat / सुरजपुर
संदीप दुबे✍️✍️✍️

प्रेमनगर जनपद अध्यक्ष रह चुकीं हैं : सीमा सिंह टेकाम…

सूरजपुर – जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 प्रेमनगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में श्रीमती सीमा सिंह टेकाम को छाता छाप चुनाव चिन्ह मिला हुआ है। लगातार वे अपने जिला पंचायत क्षेत्र के गांव गांव में जनसंपर्क में जुटी हुई है। इस दौरान सुबह से लेकर देर रात तक वह सघन जन संपर्क कर रहीं हैं। उनके साथ उनके कार्यकर्ता और समर्थक भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। हर घर, गली और चौक चौराहों के साथ चौपाल में भी वह दस्तक दे रही है। देर रात तक चौपाल को संबोधित करते हुए श्रीमती सीमा सिंह टेकाम ने ज्यादा से ज्यादा वोट के साथ जीत दिलाकर जिला पंचायत भेजने की अपील मतदाताओं से कर रही हैं। ताकि अपने क्षेत्र का विकास वह अच्छी तरीके से कर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में बहुत तेजी से विकास हो रहा है। किसान और महिलाओं के हित में कई निर्णय लिए गए हैं। पर विगत कांग्रेस की सरकार में बहुत कुछ अन्याय और अव्यवस्था देखने को मिला। अपराध बढ़ गए, महिलाओं के साथ ज्यादतियां हुई। यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए जिला पंचायत चुनाव में उतरकर वह अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुलझाने और उनकी सेवा करने का वादा कर रही हैं।इस दौरान वे घर-घर जाकर खास तौर से महिलाओं और गांव के बड़े बुजुर्गों को पंपलेट वितरण कर समर्थन की अपील कर रहे हैं। चौक चौराहों से लेकर जन चौपाल, सभाएं लेकर देर रात तक लोगों को संबोधित कर रही हैं। उक्त क्षेत्र के लिए मतदान तिथि 20 फरवरी गुरुवार निर्धारित है। श्रीमती सीमा सिंह टेकाम निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर ने मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अपनी मताधिकार का उपयोग करने और छाता छाप चुनाव चिन्ह पर मतदान कर उन्हें अपना समर्थन देकर जीताने की अपील की है।

06 प्रत्याशी मैदान में

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 में इस बार कुल 06 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें कुछ ही प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। खैर 20 फरवरी के मतदान के बाद परिणाम आने पर ही यह तय होगा कि जनता किसपर भरोसा दिखाती है। लेकिन बहरहाल अब तक जनता की जुबान में श्रीमती टेकाम का नाम ही है ऐसे में माना जा रहा है कि श्रीमती सीमा सिंह टेकाम इस बार भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगी।

Related Articles

Back to top button