जिला समाचार

मस्तूरी क्षेत्र में हो रहीं अघोषित बिजली कटौती को लेकर जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत नें विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री को सौपा ज्ञापन पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत नें मस्तूरी क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती कों लेकर सहायक यंत्री से मिल कर लिखित लेटर के माध्यम से बताया की ज्ञात होगा कि वर्तमान में पूरा प्रदेश भीषण गर्मी के चपेट में है और पूरा प्रदेश इस गर्मी से हालाकान है। आपके अधीनस्थ क्षेत्र मस्तुरी में लगातार घंटो तक बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है जिससे मस्तुरी वासी इस भीषण गर्मी में हालाकान हो रहे है। इस जान निकाल देनें वाली गर्मी में गाँव वालो का केवल पंखा कुलर ही एक मात्र सहारा होता है किन्तु मस्तुरी में अघोषित बिजली कटौती कर के आवश्यक सहारा भी छिना जा रहा है। गर्मी में बिजली का लगातार बंद होना एवं कटौती होने से क्षेत्रवासीयो में घोर निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है जिसे यथाशीघ्र बंद कर के ग्रामीणो को सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति प्रदान करें आपको बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से मस्तूरी क्षेत्र में लगातार बिजली की कटौती हो रही है जैसे ही शाम होती है बिजली की आपूर्ति बंद कर दिया जाता है और यह कटौती कुछ मिनट के लिए नहीं होती बल्कि कई घंटो के लिए होता है पिछले दिनों तो तकरीबन रात 2:00 बजे लाइट जाने के बाद आई थी यह कटौती शाम लगभग 6:00 बजे की गई थी जिसके बाद पूरे मस्तूरी क्षेत्र में त्राहिमाम मच गया था लोग भीषण गर्मी की वजह से पसीना पसीना हो रहे थे किसी भी कर्मचारी को पता नहीं था कि लाइट में क्या प्रॉब्लम है जिसको भी पूछते वह कहता कि ऊपर से बंद है दूसरे दिन भी लाइट काटी गई सेम टाइम पर लाइट बंद हुई हालांकि इस बार कुछ घंटे के बाद लाइट चालू किया गया बिजली की बढ़ती समस्या से सभी परेशान हैँ।

Related Articles

Back to top button