परिक्षेत्रीय कर्मा जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन मे पहुंचे जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू…
नगरी/बेलरगाँव ,साहू समाज के आराध्य देवी शिरोमणि भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती 25 मार्च को बेलरगाँव भुमका जोन क्रमांक 2 में परिक्षेत्रिय साहू समाज बेलरगाँव के द्वारा बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
इस मौके पर साहू समाज के गौरव जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा बेलरगांव पहुंच कर कर्मा जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन समारोह में शामिल हुए जहां पर साहू समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सार्वा एवं जनपद सदस्य नंदनी साहू ,उपसंरपच मोहनी साहू,गणेश राम साहू उपसंरपच ग्राम पंचायत नवागांव,महेंद्र साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत भुरसीडोंगरी का समाजिक जनों के द्वारा बड़े ही आत्मीयता से स्वागत और सम्मान किया गया। इसी कड़ी में बेलरगाँव परिक्षेत्र के ग्राम भुमका मे भक्त माता कर्मा की जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन समारोह में साहू समाज के लोग बेलरगाँव से भुमका मोटर साईकल रैली, भव्य कलश यात्रा निकाल कर माता कर्मा की जय जय कार करते व डीजे धुन पर नाचने
हुए गलियों का भ्रमण करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां पर माता कर्मा की पूजा अर्चना किया गया ।तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ…
कार्यक्रम मे आए मुख्य अतिथि अरुण सार्वा अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी ,अध्यक्षता मनीराम साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रिय साहू समाज बेलरगाँव,विशेष अतिथि नरोत्तम लाल साहू संरक्षण ,डॉक्टर जय किशन नाग ,नंदनी साहू जनपद सदस्य ,सतरूपा नेताम सरपंच ग्राम पंचायत हिर्रीडिही भुमका,रीता नेताम सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगाँव, संगीता मरकाम उपसरपंच ग्राम पंचायत हिर्रीडिही,मोहिनी साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगाँव मनोहर दास मानिकपुरी अध्यक्ष भाजपा मंडल बेलरगाँव ,कैलाशनाथ प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगाँव,अमर सिंह पटेल ग्राम पटेल बेलरगाँव चेतन लाल नाग ग्राम पटेल भूमका ,मयाराम मरकाम अध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास समिति भूमका ,लिलम्बर सिंह साहू अध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास समिति बेलरगांव ,दुर्गेश कश्यप पूर्व उपसंरपच भूमका ,मौध्ज सेन,असकरण नेताम के साथ अन्य अतिथियों का मंच के माध्यम से पुष्पहार ,मां कर्मा की चित्र छाया व श्रीफल के साथ अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया।वहीं कार्यक्रम में छोटी छोटी बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर माता कर्मा की खिचड़ी खिलाते हुए झांकी प्रस्तुत किए, इसके बाद समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आज के किसान व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरुण सार्वा ने कहा कि हमें समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी शिक्षा की बहुत जरूरी है। समय के साथ-साथ अपने कृषि को भी उन्नत बनाने की जरूरत है…आज के समय में हमें समाज को एकजुट कर अपने अपने घरों में एक अच्छे संस्कार की सृजन करने की आवश्यकता है। तभी हमारा पीढ़ी और समाज उन्नति के शिखर तक पहुंचेगा,उन्होंने भक्त माता कर्मा की जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने की बात कही सभा मे माताओ को व्यवसाय व कृषि , सामाजिक कार्य में सभी को बढ़-चढ़कर भाग ले।
परिक्षेत्र स्तरीय समाज शिरोमणि तैलिक कुलभूषण भक्तमाता कर्मा की 1009 वी जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन परिक्षेत्रिय साहू समाज बेलरगाँव का द्वितीय सोपान रात्रि 8:00 बजे प्रारंभ हुआ…जिसके मुख्य अतिथि अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी अध्यक्षता मनीराम साहू ,विशेष अतिथि नरोत्तम साहू, कंवल राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी सिहावा, पुनीत राम साहू संरक्षक ,पदुमलाल साहू सचिव ,लेख राम साहू अंकेक्षक, श्रीमती हेमलता साहू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,लोमश साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ, जन्मेजय साहू अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ, डोमार सिंह साहू पूर्व संरक्षक तहसील साहू समाज, हेमराज साहू पूर्व अध्यक्ष परीक्षेत्रीय ,हरिराम साहू पूर्व अध्यक्ष परीक्षेत्रीय ,बृजलाल साहू पूर्व अध्यक्ष परिक्षेत्र ,राम भुवन सार्वा पूर्व सदस्य जिला साहू संघ धमतरी ,सुभाष चंद्र साहू पूर्व महासचिव तहसील साहू समाज नगरी, टिकेश्वर साहू पूर्व अंकेक्षक तहसील साहू समाज नगरी सिहावा ,श्रीमती कमला देवी साहू पूर्व सचिव महिला प्रकोष्ठ ,चमरू राम साहू संरक्षक ग्रामीण साहू समाज बेलरगाँव मानक लाल साहू अध्यक्ष संचालक वार्षिक सम्मेलन..
कार्यक्रम में उपस्थित जोन प्रभारी महेश्वरी साहू महासभा सदस्य अहिल्या साहू सीताबाई साहू ,,लिलम्बर साहू,उतरा साहू ईश्वरी साहू लोमश साहू,पवन कुमार साहू, तिरथ साहू,लक्ष्मीकांन्त साहू, भुपेन्द्र साहू, वेद गंजीर परेश साहू, राखी राम साहू राजेश्वरी सुरेश,,उमेश , यतेंद्र साहू, सोप सिह दीपक सनातन साहू, खेमू साहू ,अदेशवर साहू, नारद साहू, वेंकटेश चुन्नू ,राधे,फागू बंशी प्रदीप साहू, पुप्ष कुमार साहू, प्रकाश साहू, ज्ञनेद साहू, मोहन टीकम साहू, नंदलाल साहू,गौतम साहू,शिवसाहू केशव ,भुनेश्वरी साहू, कल्पना आडिल ,नीलकला, योगिता साहू ,पुष्पा बाई साहू ,सुशीला साहू ,व्यास नारायण भागचंद किरण ,नंद साहू,प्रेम ,जीतू मोहित चैतन्य ,छोटू जय किशन साहू, पितम साहू, टीकम साहू, देवेन्द्र भोलू साहू, सहित 9ग्राम से आए सभी पदाधिकारीकरण ,जोन क्रमांक 2 सभी सामाजिक जन उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन परिक्षेत्रीय सचिव खेमन साहू ने किया।