सलका में बिंझिया आदिवासी समाज की संभागीय बैठक संपन्न: जाति आय,जनगणना, नशा निषेध और धर्मांतरण पर गहन चर्चा।
((नयाभारत सितेश सिरदार उदयपुर)):–बिंझिया आदिवासी समाज की संभागीय बैठक उदयपुर के ग्राम पंचायत सलका में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय संगठन एवं प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार सरगुजा संभाग की संभागीय बैठक उदयपुर के ग्राम पंचायत सलका में रखा गया जिसमें इस कार्यक्रम की अध्यक्ष शंकर गवटिया एवं आज के इस कार्यक्रम की सभापति बेचन राम गवटिया रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए अपने राष्ट्रीय सचिव हरदेव सिरदार एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के देवनारायण पटवारी,राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सिरदार, सह प्रवक्ता देवशरण बिंझिया,प्रान्तीय सदस्य पातर साय एवं संभागीय अध्यक्ष बुझन राम बिंझिया एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष लाल बहादुर सिरदार, जिला पंचायत सदस्य नयन विजय सिरदार, क्षेत्रीय संरक्षक तपेश्वर राम बिंझिया,संरक्षक बंधु राम, संरक्षक सोहर साय, संरक्षक अमरनाथ गवटिया,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष करीमन राम सिरदार, प्रवक्ता देवधन राम बिंझिया ,क्षेत्रीय सचिव शंभू राम बिंझिया,,क्षेत्रीय सह सचिव राजेंद्र गवटिया, संरक्षक अमरनाथ सिरदार, सुकरू राम गवटिया, क्षेत्रीय बैगा आलम साय,केशर,संरक्षक तपेशिया सिरदार एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश सिरदार मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात मां भारती एवं बिंझिया
जाति के पूर्वज भगवान गोपाल राय बिंझिया की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों को मंचासीन कराया गया और मंचस्थ अतिथियों का स्वागत फूल माला और बुके के द्वारा किया गया स्वागत भाषण क्षेत्रीय अध्यक्ष लाल बहादुर ने किया तत्पश्चात सभा को संभागीय अध्यक्ष बुझन राम सिरदार ने भी संबोधित किया, और आज के इस संभागीय बैठक की मुख्य एजेंडा का वाचन राष्ट्रीय सह प्रवक्ता देवशरण सिंह ने किया जिसमें मुख्य रुप से ( 1) बिंझिया आदिवासी जाति जनगणना के संबंध में चर्चा( 2) नशापान निषेध एवं धर्मांतरण के बिरुद्ध कड़ी कानून बनाने व कार्यवाही करने के विषय पर चर्चा (3) संगठन में कसावट लाने के संबंध चर्चा(,4,) आय ,जाति, निवास के संबंध में चर्चा ( 5) राष्ट्रीय महासम्मेलन के संबंध में चर्चा। तत्पश्चात अतिथियों ने एक- एक विषय पर विस्तार से अपना व्यकतव्य रखा। संभागीय अध्यक्ष बुझन राम सिरदार ने संगठन की मजबूती, दृढ़ीकरण के संबंध में विस्तार से अपनी बातों को रखा और युवाओं और माताएं बहने से नशा से दूर रहने की अपील किया साथ ही जयनगर क्षेत्र में बिंझिया जाति में हो रहे धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कानून बनाने की बात कही, उद्बोधन की अगली कड़ी में जयनगर क्षेत्र की क्षेत्रीय प्रवक्ता देव धन राम बिंझिया ने भी युवा और महिलाओं से आ वहां किया कि वे समाज सेवा की ओर अग्रसर हो, राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सिरदार ने भी संगठन पर फोकस करते हुए समाज की ग्राम संगठन क्षेत्रीय संगठन संभाग संगठन प्रदेश संगठन और राष्ट्रीय संगठन की दृढ़ीकरण को लेकर विस्तार से विषय रखा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवनारायण पटवारी जी ने बिंझिया आदिवासी जाति की जनगणना पर विस्तार से अपना विषय रखा और आने वाले समय में जाति जनगणना होने वाले विषय को विस्तार से बताया। इसके पश्चात राष्ट्रीय सचिव हरदेव सिरदार जी ने भी जाति निवास बनवाने में हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए अपने विषय रखा, जिला पंचायत सदस्य नैन विजय सिरदार ने भी अपना विषय रखते हुए कहा कि समाज में कुछ कुरीतियों हैं जिसे हमें सुधार करने की आवश्यकता है जैसे कि हमारे समाज में जब कभी किसी के घर में मृत्यु होता है तो लोग नशा पान कर दाह संस्कार में पहुंच कर अव्यवस्था फैलाते हैं,
तिज नहावन के समय भी लोगों की संख्या अधिक होती है जबकि जो 10 करम चंदनपन होता है उसमें लोगों की संख्या दिखाई नहीं देती है इस विषय पर गंभीरता से चिंतन करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि हमें अगर किसी को दुख पीड़ा को समझना है तो शोक व्यक्त किए , दशकर्म चंदन पान कार्यक्रम में सम्मिलित होने की आवश्यकता है उन्होंने समाज संगठन में कसावट लाने के लिए प्रत्येक गांव में ग्राम समिति युवा समिति और महिला समिति का गठन करने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ संरक्षक रामप्रसाद गवटिया, लक्ष्मण राम,विश्राम सिरदार, विनोद,कुंभकरण,शिव बालक,घासी राम,तेजा राम, सुखलाल ,मिलन,झुंझा राम,मंगल राम, घनश्याम राम,चेतन,हकुमसाय, बाला राम ,सोनेलाल, बुधराम, नरसिंह नारायण, नरेन्द जग नारायण, सुखलाल, तुलेश्वर, कृष्णपाल , दुबराज, विनोद, ब्रम्हादेव ,हरि राम,अजय,सेवक राम,बालम राम,गणेश, पुरषोत्तम ,जगत, देवशरण, मुख्य राम रजवा पराम,धनसाय, महेन्द्र, ओम प्रकाश,फलेश्वर, खेमकरण, हिमांचल,जगत राम,भारत राम, रुपेन्द्र,जय प्रकाश, गुड्डू, नरेंद्र,गंगे, लक्ष्मण,पुष्पा, सिरदार, रुपवती, सीमा, सरिता,जिसमेंन बाई एवं अन्य 200 की संख्या में इस संभागीय बैठक में उपस्थित रहे, कार्यक्रम में मंच का संचालन राष्ट्रीय सह प्रवक्ता देवशरण सिंह सिरदार एवं आभार व्यक्त कैमरामैन पातर साय बिंझिया ने किया।