अन्य ख़बरें

सुशासन तिहार से दिव्यांग रमेश का बदला जीवन : मांगा था मनरेगा मजदूरी के लिए जाबकार्ड,साथ मे मेट की जिम्मेदारी मिलने से हुआ गदगद सरकार व अधिकारियों के प्रति जताया आभार पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा//साय सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे सुशासन तिहार का उद्देश्य जनसमस्याओं के त्वरित सुनवाई और समाधान सुनिश्चित करना है, जो सुशासन की एक सशक्त मिशाल है और जहां नेतृत्त्व संवेदनशील निर्णय तत्काल हो रहे है एवं बदलाव जमीनी स्तर पर नजर भी आ रहे है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के दिव्यांग रमेश न केवल इस बात का प्रेरक है, बल्कि इस बात की गवाही भी देता है कि संवेदनशील प्रशासन एवं राजनीतिक संकल्प मिलकर किसी के जीवन मे बदलाव ला सकते है।जिसके खुशियों का कोई पारावार नही है और प्रदेश सरकार के इस अभियान व अधिकारियों की प्रशंसा करते नही अघा रहा है। क्योंकि उसके हौसले को सुशासन तिहार से नई उड़ान जो मिल गई।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पहल पर पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से 31 मई तक तीन चरणों मे सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत अटारी के दिव्यांग रमेश कुमार ने सुशासन तिहार के पहले चरण में मनरेगा योजना में मजदूरी कार्य हेतु जाबकार्ड का मांग किया था। जहां बीते गुरुवार 15 मई को सिरमिना में आयोजित शिविर में रमेश की मांग को ध्यान में रख उसे जनपद अधिकारियों ने जाबकार्ड उपलब्ध कराया। इस दौरान उपस्थित जनपद के कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार मेहता ने दिव्यांग होने के बावजूद मनरेगा कार्यों में मजदूरी करने उसकी उद्देश्य जानने का प्रयास किया, तब रमेश ने कहा कि वह 12वीं पास है और अपने मेहनत की रोटी खाना चाहता है, यदि उसे स्थायी तौर पर पंचायत से जुड़ा कोई कार्य मिल जाए तो वह अपना जीवन स्तर बेहतर बना सकता है। उसके इस बातों को उपस्थित अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और मौके पर ही उसे मनरेगा योजना में मेट की जिम्मेदारी सौंपी गई। सुशासन शिविर में यह दायित्व पाकर रमेश गदगद हो गया और अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार और इसके अधिकारी वास्तव में जमीनी स्तर पर लोगों की आवाज सुन रही है। मेट की जिम्मेदारी एक रोजगार नही है, बल्कि यह उसके परिवार के आर्थिक संघर्ष को एक दिशा देने वाला कदम है। गांव में रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले रमेश के लिए यह अवसर किसी बड़ी उपलब्धि से कम नही है। जिसके लिए उसने मुख्यमंत्री और जनपद के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button