अन्य ख़बरें

घर के कमरे में लहू लुहान अवस्था में मिली महिला की लाश हत्या की आशंका मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड फॉरेंसिंक और पुलिस की टीम।

The body of a woman was found soaked in blood in a room of the house. Suspicion of murder. Dog squad, forensic and police team reached the spot.


लखनपुर सीतेश सिरदार :–सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरी कला रजवार पारा में 30 अप्रैल दिन बुधवार की दोपहर घर के कमरे में लहू लुहान अवस्था में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना उपरांत डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक और लखनपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हर पहलू को लेकर छानबीन की जा रही है वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर लखनपुर अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है। मृतिका का नाम आशा राजवाडे पति स्व श्याम सुंदर राजवाड़े उम्र 40 वर्ष ग्राम रजपुरी कला राजवार पारा निवासी बताया जा रहा है घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button