जिला समाचार

CG:बेमेतरा के डॉ अवधेश ने दमोह म. प्र. में 1200 लोगों को दिया माइंड पॉवर प्रशिक्षण…मध्यप्रदेश में आयोजित अधिवेशन में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की भी गूंज हुई

Sanju jain

CB:बेमेतरा के डॉ अवधेश ने दमोह म. प्र. में 1200 लोगों को दिया माइंड पॉवर प्रशिक्षण…मध्यप्रदेश में आयोजित अधिवेशन में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की भी गूंज हुई

शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ेगा और लक्ष्य स्वयं सेवक इस दिशा में समर्पित है – अमरपाल सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर, IRS

*समाज को आगे बढ़ने के लिए अवचेतन मन की शक्ति को समझना आवश्यक है – डॉ अवधेश पटेल*

बेमेतरा:शिक्षा एवं सामाजिक जागरूकता के लिए पूरे देश में सक्रिय रूप से कार्यरत “लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन” द्वारा आयोजित लोधी क्षत्रिय समाज का प्रांतीय प्रशिक्षण सह -प्रांतीय अधिवेशन में दमोह मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ बेमेतरा से डॉ अवधेश पटेल को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया डॉ पटेल को अवचेतन मन की शक्ति और सामाजिक सर्वेक्षण विषय पर अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया गया था। इन्होंने अवचेतन मन की अद्भुत शक्ति को बताने के साथ ही समाधान द्वारा पिछले 10 सालों में ग्रामीण सर्वेक्षण में जो विस्तृत और सकारात्मक कार्य किया गया है उसको प्रस्तुत किए और कहा कि 80% भारत गांवों में बसता है और गांव का सभी सर्वेक्षण यदि कर लिया गया तो इसके आधार पर सामाजिक सर्वेक्षण भी सही तरीके से किया जा सकता है। इस अवसर पर अधिकांश मध्यप्रदेश सहित यूपी, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र से लोधी क्षत्रिय समाज के शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों में लगे हुए प्रतिनिधि सम्मिलित हुए जिनकी संख्या 1000 से अधिक थे लक्ष्य के संरक्षक अमरपाल सिंह जी (IRS ज्वाइंट कमिश्नर), दिल्ली, महामंत्री श्री पुरण सिंह पटेल जी, भावसिंह लोधी, डॉ नारायण पटेल, रूपेंद्र लोधी, सुनील लोधी कर्नल राजेश लोधी, प्रकाश सिंह ठाकुर, लखनादौन एवं आई आई टी पासआउट समाजसेवी सत्येंद्र लोधी जो कि 13 साल कैलिफोर्निया, अमरीका में जॉब करने के बाद पिछले 3 सालों से पूरी तरह समाज सेवा में लगे हुए हैं एवं अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा की भूमिका, सामाजिक जागरूकता के लिए समाज के मान मंत्री, सांसद, विधायक एवं त्रिस्तरीय पंचायत के जन प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन मिला।*

Related Articles

Back to top button