खेल

शारीरिक और देश के विकास में पढ़ाई के साथ-साथ खेल जरूरी: डॉ. ठाकुर

सवाईपुर स्कूल में खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को किया याद खेले गए हॉकी के मैत्री मैच

भीलवाड़ा। (चेतन ठठेरा) जिले के कोटड़ी उपखंड के सवाईपुर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज हॉकी की जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आव्हान किया कि जितना पढ़ाई का महत्व जीवन में है उतना ही महत्व जीवन में खेलों का भी है शारीरिक विकास और देश के उन्नति में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी बड़ा महत्व है पता खेलों के माध्यम से ही उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को यूजर कोटे में नौकरियां भी दे रही है इसलिए खिलाड़ी के लिए यह बेहतरीन अवसर हो सकता है और खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए डॉक्टर ठाकुर ने विशेष रूप से कहा कि गांव के हॉकी के सीनियर कोच एवं पूर्व शारीरिक शिक्षक जगदीश श्रोत्रिय, राधेश्याम जाट अन्य खिलाड़ियों के द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को होती का प्रतिशत दिया जा रहा है जो प्रशंसनीय है उन्होंने इसके लिए इन सभी सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक जगदीश चंद्र श्रोत्रिय ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का हॉकी जगत में देश को एक अलग पहचान दिलाने में अतुलनीय योगदान हैं । उन्होंने विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरित होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रशासक किशनलाल जाट, पूर्व सरपंच अमरचंद गाड़री, शान्ति लाल आचार्य, देवराज जाट, रामकुमार जाट, घनश्याम पुरोहित, ओमप्रकाश काष्ट, राधेश्याम जाट, विष्णु जाट, लवैश जैन प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर, शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर विद्यालय के 17 एवं 19 आयु वर्ग के छात्रों तथा 14 आयु वर्ग के जूनियर छात्रों व विद्यालय की छात्राओं के बीच मैत्री हॉकी मैच खेला गया। पूरे मैच के दौरान शारीरिक शिक्षक अशोक पोरवाल नेअपनी पूर्ण सक्रियता निभाते हुए मैच का सफल संचालन कराया।मंच का संचालन सत्यप्रकाश भारद्वाज ने किया।

 

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button