ट्रैक्टर वाहन से गिरकर चालक की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

फोरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं से कर रही जांच

((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुटकी जंगल के पास चलते ट्रैक्टर वाहन का पंप मारने के दौरान चालक आनियंत्रित गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। गिरजा शंकर राजवाड़े और सतनारायण नामक दो युवकों ने उसे उपचार हेतु अंबिकापुर संजीवनी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सूक्ष्मज की मांग की इधर लखनपुर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मृतक के घर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। मिली जानकारी के मुताबिक रितु राजवाड़े पिता उग़रसाय राजवाड़े ग्राम पुहपुटरा थाना लखनपुर निवासी जो ट्रैक्टर वाहन में लगे थ्रेसर मशीन से धान मिसकर ग्राम निमहा से वापस 15 नवंबर की शाम लगभग 4 बजे अपने गृह ग्राम आने के दौरान ग्राम मुट्की जंगल के पास गाड़ी का तेल खत्म होने की आशंका पर चालक रितु राजवाड़े चलती गाड़ी में पंप मारने लगा और अनियंत्रित होकर वह पीछे की ओर गिरा जिससे उसके सर में गंभीर चोटे आई।गिरजा शंकर राजवाड़े हर सत्यनारायण राजवाड़े ने घटना की जानकारी घायल युवक रितु रजवाड़ों के परिजनों को दी जब तक रितु राजवाड़े के परिजन मुटकी जंगल पहुंचे तो पता चला रितु रजवाडे को उपचार हेतु अंबिकापुर संजीवनी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि मृतक युवक के शव को उसके घर ले गए है। परिजनों ने हत्या के आशंका जताते हुए लखनपुर पुलिस को सूचना दी। लखनपुर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ ग्राम पुहपुटरा पहुंच जांच शुरू की शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम रविवार को नहीं हो सका। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। लखनपुर पुलिस ने जीरो कायम कर लिया है। पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने उपरांत ही युवक के मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।




