बेमेतरा जिला के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में होगा नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन

जिला चिकित्सालय के साथ बेमेतरा के समस्त स्वास्थ्य केंद्र में 18 नवंबर को चलाया जाएगा नशा मुक्त भारत अभियान
बेमेतरा:, भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग को दिनांक 18.नवंबर.2025 को समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप एवं प्राथ. स्वा. के.), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पताल, में नशामुक्ति के संबंध में जन जागरूकता व योग/ध्यान आयोजित किया जाना है।
जिसके तहत 18.नवम्बर 2025 को बेमेतरा जिला के जिला अस्पताल के साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में नशामुक्ति के अभियान चलाया जाएगा । सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ लोकेश साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला बेमेतरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले को नशा मुक्त बनाना और लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना है।
बेमेतरा जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जैसे कि जागरूकता कार्यक्रम, नशा मुक्ति केंद्रों पर परामर्शदाता द्वारा निःशुल्क जांच, ईलाज एवं सलाह, और युवाओं को नशे के खिलाफ प्रेरित करने के लिए विशेष कार्यक्रम। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इस अभियान के तहत, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक समन्वित प्रयास किया जा रहा है ताकि बेमेतरा जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके। यदि आप भी इस अभियान में शामिल होना चाहते हैं या अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला प्रशासन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।



