धमतरी

CG -करंट की चपेट में आकर महिला की मौत:खेत में लगे फेंसिंग तार में दौड़ था करंट…


छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के बेलरगाव मे खेत के लिये लाये गये बिजली वायर मे चिपकने से महिला की मौत हो गई महिला बेलरगाव की यूनिक स्कूल मे सफाई का कार्य करती थी महिला घर से स्कूल जाने निकली थी जो देर रात तक भी घर नही पहुची दूसरे दिन महिला का शव खेत के बिजली तार मे चिपका मिला जहा सिहावा थाना मे जानकारी दी गई जिसके बाद सिहावा पुलिस शव का पंचनामा कर जाच मे जुट गई…

मिली जानकारी के अनुसार बेलरगाव निवासी खिरभान पटेल की पत्नी हेमलता पटेल उम्र लगभग 32 वर्ष 25 सितंबर गुरूवार को 9.30 बजे स्कूल जाने घर से निकली थी महिला स्कूल मे सफाई का कार्य करती थी जो शाम तक घर नही पहुची जहा घर वाले स्कूल मे भी पता किये जहा स्कूल द्वारा पता चला की वो स्कूल ही नही आई है जहा दूसरे दिन 10 बजे आत्माराम लिमजा के खेत मे बोर के वायर मे महिला मृत अवस्था मे चिपकी मिली बताया गया है की खेत को मानकलाल साहू द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा है और इसकी जानकारी भी मानक लाल साहू ने ही परिजनो को दी तब बिजली विभाग।द्वारा बिजली बंद कर पुलिस की।मौजूदगी मे शव को बाहर निकाला गया व सिहावा पुलिस शव का पंचनामा कर जाच मे जुट गई।

Related Articles

Back to top button