CG – जिला सुकमा के थाना किसटाराम मे मसीही मानने के कारण जानवरो जैसा महिला बच्चे पुरुषो को मारा गया तीन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं : नरेन्द्र भवानी

जिला सुकमा के थाना किसटाराम मे मसीही मानने के कारण जानवरो जैसा महिला बच्चे पुरुषो को मारा गया तीन बाद भी कोई कार्यवाही नही छत्तीसगढ़ युवा मंच चीफ नरेन्द्र भवानी जिला सुकमा पास्टर जिला अध्यक्ष पास. विक्लिप सागर के साथ पहुंचे पीड़ितों से मुलाक़ात करने किये कार्यवाही की मांग कल होगी जिला सुकमा पुलिस अधिक्षक जी से शिकायत आखिर तीन बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ से क्यूँ बहार- नरेन्द्र भवानी/छ. यु. मंच संस्थापक
जिला सुकमा के थाना किसटाराम अंतर्गत ग्राम पंचायत करीगुंडम के निम्मलगुडा गांव मे मसीही धर्म को आधार बना बच्चे महिला पुरुषो को जानवरों जैसा पीटा गया,पीड़ितों के शिकायत के बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बहार मामले मे करें कार्यवाही थाना प्रभारी कल होगी घटना शिकायत जिला सुकमा पुलिस अधिक्षक जी से कार्यवाही नहीं तो आंदोलन तय – नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच संस्थापक
जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है की छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार मे मसीही धर्म मानके जीवन यापन करना किसी कानूनी अपराध से कम कृत्य नहीं, क्या आजाद भारत देश से अलग है छत्तीसगढ़ जहां मसीही लोगो को जीने का अधिकार नहीं, जिला सुकमा के थाना किसटाराम अंतर्गत 3 मई को महिला बच्चे पुरुषो को जानवरो जैसा मारा पीटा गया, जान से मारने की धमकियां दी गई मारा पीटा भी इतना बेदर्दी से किया गया की पीठ पर जांघ पर पेट पर खून के धब्बो के निशांनो से भरा पीड़ितों को शरीर, पीड़ितों द्वारा शिकायत के बाद भी अभी तक आरोपी पुलिस के गिरफ से बहार आखिर कैसा होगा संविधान का परीपालन कौन कराया नियम कानून का पालन छत्तीसगढ़ बना अपराध गढ़ जहां धर्म के आड़ पड़ आरोपी कुछ भी कानून तोड़े भाजपा सरकार मे सब जायज जैसा स्थिति जिला सुकमा मे देखने को मील रहा है जो किसी भी वर्ग के लिए ठीक नहीं बेहद दुःखद व निंदनीय घटना।
भवानी ने आगे कहा है की वे घटना स्थल पहुँच पीड़ितो से मुलाकत कर उनके ऊपर हुवे अत्याचार की घटना सुन मामले पर कार्यवाही की मांग किये है एवं कल यानी दिनांक 7 मई 2025 को जिला सुकमा पुलिस अधिक्षक जी से मुलाक़ात कर मामले मे तत्काल कार्यवाही की मांग कर थाना किसटाराम अंतर्गत कानून व्यवस्था खराब होते जा रही उस व्यवस्था को ठीक करने वाले जिम्मेदार अधिकारी पर भी कार्यवाही का लिखित शिकायत किया जाएगा।