CG – जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा व थाना किसटाराम अंतर्गत मसीही मानने के कारण,बच्चे महिला पुरुषो को जानवरो जैसा मार पिट कर कइयों के जरुरी दस्तावेज तक जलाया गया कलेक्टर दफ्तर पहुँच कार्यवाही का किया मांग 21 मई को होगा सुकमा मे महाधरना प्रदर्शन, गैर संवैधानिक कृत्य बर्दास्त नहीं – नरेन्द्र भवानी

जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा व थाना किसटाराम अंतर्गत मसीही मानने के कारण,बच्चे महिला पुरुषो को जानवरो जैसा मार पिट कर कइयों के जरुरी दस्तावेज तक जलाया गया कलेक्टर दफ्तर पहुँच कार्यवाही का किया मांग 21 मई को होगा सुकमा मे महाधरना प्रदर्शन, गैर संवैधानिक कृत्य बर्दास्त नहीं – नरेन्द्र भवानी /छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक
जिला सुकमा मे मसीही मानने वालों को मार पिट कर,जलाया गया उनका महत्वपूर्ण दस्तावेज, छत्तीसगढ़ युवा मंच चीफ नरेन्द्र भवानी पहुंचे कलेक्टर दफ्तर कार्यवाही करने का किया मांग व जिम्मेदार अधिकारियों को भी दी जाए हिदायत करें लोगो की संवैधानिक अधिकारो की रक्षा वरना छोड़े अपनी कुर्सी, 21 मई को होगा सुकमा मे महाधरना प्रदर्शन, संविधान मे मिले अधिकारो को कुचलने का प्रयास बिलकुल बर्दास्त योग्य नहीं- नरेन्द्र भवानी/छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक
जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी सुकमा पहुँच बयान मे कहा है की जिले के कोंटा ब्लॉक अंतर्गत थाना जगरगुंडा व थाना किसटाराम अंतर्गत मसीही मानने वालों को जानवरो जैसा मारा पीटा गया और तो और उनके और उनके बच्चों का जरुरी दस्तवेज तक जला दिया गया इनका आधार कार्ड, मतदान करने वाला परिचय पत्र, स्कुल के अंकसूची और जान से मारने की धमकी देते हुवे इनके मौलिक अधिकारो की हत्या करने का किया गया काम जब पीड़ित जिम्मेदार अधिकारी के पास किये शिकायत तो जिम्मेदार अधिकारी ने नहीं किया कुछ कार्यवाही का काम आखिर लोगो के संवैधानिक अधिकारो की रक्षा करने वाला अधिकारी ही जब कानून व्यवस्था व संविधान की धज्जियाँ उड़ता देख मुख दर्शक है तो संविधान का परिपालन करायेगा कौन, किसकी है जिम्मेदारी जिला सुकमा अंतर्गत यह उक्त इलाका पूरी तरह कानून व्यवस्था चरमरा चुका है, कोंटा ब्लॉक अंतर्गत जिम्मेदार अनुविभागीय अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू संबंधित थाना प्रभारी यह सब जिम्मेदार लोग केवल बने मुख दर्शक जबकि इनकी प्राथमिक डियूटी बनती है ऐसे कृत्यो पर तत्काल पीड़ित लोगो को न्याय दिलाने पर काम करना उनके संवैधानिक अधिकारो की रक्षा करना और ऐसा करने मे सब जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह फैल, इसका पूरा खामियाजा बेचारे बेबस और मासूम मसीही मानने वालों उठाना पड़ रहा है।
भवानी ने आगे कहा है,की जिला सुकमा के कोंटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दुरन दरभा थाना जगरगुंडा एवं ग्राम नीमम्मलगुडा थाना किसटराम मे केवल मसीही मानने के कारण लोगो को बेदर्दी से मारा गया जबकि दूरन दरभा मे मार पिट कर इनके जरुरी दस्तावेजो को तक जला दिया गया तो वहीं निम्मलगुडा मे अधमरा मारते हुवे इनके शरीरो मे खून के धब्बे तक अभी तक नहीं हटे ऐसे जानवरो जैसे कृत्य पर कार्यवाही के नाम जिरों बटा जिरों ऐसे मे कैसे रहा इलाका मे कानून व्यवस्था बढ़िया ऐसे घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के कान मे जूँ तक नहीं रेंगी, लोगो के संवैधानीक अधिकारो की हत्या बिलकुल बर्दास्त नहीं करेंगे।
भवानी ने आगे कहा है की आज दिनांक 7 मई को सुकमा के कलेक्टर दफ्तर पहुँच कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुवे तत्काल कार्यवाही की मांग किया गया है,एवं जीनके जरुरी दस्तावेज जला दिए गए है उनके दास्तावे तत्काल बनवाने का निवेदन किया गया है व अधिकारी को यह भी अवगत कराया गया है की ऐसे अधिकारियों की जरूरत नहीं जो लोगो के संवैधानिक अधिकारो का रक्षा ना करा पाए इलाका मे कानून व्यवस्था बनाए रखने मे नाकाम हो, भवानी ने कहा है की सुकमा मे 21 मई को होगा महाधरना प्रदर्शन।
भवानी ने आगे कहा है की मसीही मानने वाले लगभग 19 परिवार के ऊपर यह हमला अमानवीय कृत्य है इनको न्याय मिलना उतना ही जरुरी जितना जरुरी जिम्मेदार अधिकारियों को आराम मिलना, आने वाले 21 मई को सुकमा मे होगा महाधरना प्रदर्शन इलाका मे संविधान को कुचलने का प्रयास बर्दास्त नही।
मुख्य रूप से उपस्थित सुकमा पास्टर फैलोशिप के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष पास. विक्लिप सागर जी पास. भीमा सोढ़ी जी, पास. तेजसिंग मुचाकी, प्रभु दान कश्यप, नबी कुंजाम, लखमा नाग, दीपक राव, पास. सन्ना, अजय गुरराम, ओयल जोसफ, पास. पतरस,पास. देवा मुचाकी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।