जिला समाचार

ब्लॉक दरभा थाना दरभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसपुर मे मसीही मानने के कारण जबरन उनके हक की भूमी के पांच पेड़ से इमली का फल को डरा धमका के लुटा गया बेहद चिंता का विषय कानून व्यवस्था ढप लिखित शिकायत पर तत्काल करें कार्यवाही यह अत्याचार बर्दास्त योग्य नहीं – नरेन्द्र भवानी /चीफ छत्तीसगढ़ युवा मंच

ब्लॉक दरभा थाना दरभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसपुर मे मसीही मानने के कारण जबरन उनके हक की भूमी के पांच पेड़ से इमली का फल को डरा धमका के लुटा गया बेहद चिंता का विषय कानून व्यवस्था ढप लिखित शिकायत पर तत्काल करें कार्यवाही यह अत्याचार बर्दास्त योग्य नहीं – नरेन्द्र भवानी /चीफ छत्तीसगढ़ युवा मंच

जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के चीफ नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर स्थानीय प्राशासन पर आरोप लगाते हुवे कहा गया है की बस्तर जिले मे पहले से ही मसीही मानने वालों का कभी फसल लुटा जाता है तो कभी उनके जमीनों पर कब्ज़ा किया जाता है तो कभी घरों गांव से भगाया जाता है और तो और समाजिक बहिष्कार कर कई जगहों मे राशन पानी तक नहीं देने का अपराध किया जाता आ रहा है कई शिकायत के बाद भी कोई उचित बड़ी कार्यवाही नहीं होता देखा गया है बेहद चिंता का विषय ऐसे अपराध को करने वालों का मनोबल भी इसी वजह से बढ़ता जा रहा है जो किसी भी रूप मे उचित नहीं ठीक नहीं।

भवानी नें कहा है दिनांक 15 फ़रवरी दिन शनिवार को ग्राम पंचायत बिसपुर थाना दरभा तहसील दरभा के अंतर्गत आता है जहां मसीही मानने के गंगा मरकाम मासो मरकाम गुड्डी मरकाम के हक के भूमि पर स्थित 5 इमली के झाडो से जबरन डरा धमका इमली को तोड़ा गया और बादमे बेच भी दिया गया यह कैसा धर्म का विरोध है जहां लोगो को धर्म को आधार बना के लूट खसोन्ट किया जा रहा है मसीही मानने वालों के आर्थिक श्रोतो को लुटा जा रहा है आखिर यह क्या चोरी डकैत जैसा कृत्य नहीं और यह सब कब तक चलता रहेगा जिला बस्तर मे।

भवानी नें आगे कहा है की पीड़ितों द्वारा लिखित शिकायत करवाने भेजा गया है मामले को संज्ञान मे लेकर अगर उचित कार्यवाही नहीं किया जाता है तो जबरन हमें मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा किन्तु ऐसी घटना बर्दास्त नहीं किया जाएगा ऐसी घटना के बाद ऐसे कृत्य करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं तो अपराध को अंजाम देने वाले लोगो का मनोबल बढ़ता है और ऐसे अन्य कृत्य को लगातार अंजाम दिया जाता जो उचित नहीं।

Related Articles

Back to top button