सीमांकन नहीं होने से किसान परेशान अनुविभागी अधिकारी राजस्व पंडरिया से की शिकायत।

कवर्धा/पंडरिया/ जमीन के सीमांकन के लिए किसान क़ो राजस्व निरीक्षक द्वारा लगभग 10 माह से किया जा रहा है परेशान ये पूरा मामला है पंडरिया ब्लाक के कुकदुर तहसील का जहाँ पंडरिया निवासी विमल बरगाह पिता क्षेमभद्र सिंह बरगाह के भूमि स्वामी हक की भूमि ग्राम कूलही डोंगरी में खसरा नबर 90,97,117,व 129 जिसका रकबा 0.121,0.409,0.813 एवं 0.648 हेक्टेयर कुल खसरा नबर 04 कुल रकबा 1.991 हेक्टेयर भूमि स्तिथि है जिसके भूमि सीमांकन के लिए विमल बरगाह द्वारा आवेदन दिया गया था जिस पर नायब तहसीलदार कुकदुर द्वारा दिनांक 18/03/2024 क़ो राजस्व निरीक्षक क़ो आदेशित किया गया है किन्तु राजस्व निरीक्षक द्वारा आज पर्यन्त तक सीमांकन नहीं किया गया है वहीं किसान द्वारा कई बार राजस्व निरीक्षक से मौखिक रूप से मुलाक़ात करने पर लगातार घुमाया जा रहा है वहीं सोमवार क़ो भी राजस्व निरीक्षक से मोबाईल से संपर्क करने पर दो तीन बार काल जाने के बाद अपने मोबाईल क़ो स्विच आफ कर दिया गया है जिससे परेशान होकर किसान द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया क़ो आवेदन देकर अपनी स्वामित्व हक की भूमि का सीमांकन कराने का निवेदन किया गया है।