विद्युत विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से मेंटेनेंस का कार्य कर रहे ठेका कर्मी युवक की हुई मौत,दो युवक हुए घायल उपचार जारी।
((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
लखनपुर में विद्युत विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण एक युवक ने अपनी जान गवा दी है। ग्राम जजगा में मेंटेनेंस का कार्य करने के दौरान 33000 केवी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए हैं। जिनका उपचार अंबिकापुर जिला अस्पताल में जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक ठेका कर्मी तुलेश्वर ठाकुर पिता बलभद्र सिंह ठाकुर उम्र लगभग 30 वर्ष लखनपुर निवासी सफीर एक्का पिता कोलू राम सीतापुर सतनारायण सिंह पिता धीर साय उम्र 31 वर्ष ग्राम आमदला निवासी के साथ 33000 केवी मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था इसी दौरान उदयपुर सलका के 132 केवी स्टेशन फीडर से आए 33000 केवी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से तुलेश्वर ठाकुर, सफीर एक्का और सतनारायण सिंह घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत तुलेश्वर ठाकुर को मृत घोषित किया वहीं परिजनों को संतुष्टि नहीं होने पर अंबिकापुर ले जाया गया जहां तुलेश्वर ठाकुर को मिशन अस्पताल भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे जांच उपरांत मृत घोषित किया है। वही सफीर एक्का और सत्यनारायण सिंह का उपचार मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में जारी है। आगामी दीपावली और छठ त्यौहार के मध्य नजर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था जिसके लिए बागड़ विद्युत विभाग के द्वारा विज्ञापन जारी किया गया था। सूत्रों की माने तो बिना किसी पूर्व सूचना के 33000 केवि का मेंटेनेंस कार्य बिना सुरक्षा के ठेका कर्मियों से कराया जा रहा था विभाग के अधिकारी के लापरवाही के कारण मेंटेनेंस का कार्य करने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है दो अन्य युवा घायल हो गए जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में जारी है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले को लेकर किस प्रकार की कार्रवाई विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा की जाती है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के विज्ञापन के अनुसार 14 अक्टूबर को निकलने वाले ग्राम तुरना फीडर के , बैलखरिखा ,परी अमल भी, मुकुंदपुर , ईरगवा,एवं अन्य ग्राम
33/11 निम्हा फीडर से निकलने वाले ग्राम खुटिया, पथरी, महंगाई व अन्य ग्रामों में मेंटेनेंस का कार्य होना था परंतु इन सब नियमों को तक पर रखकर विद्युत विभाग के के के द्वारा बिना किसी सुरक्षा के ठेका कर्मियों से 33000 केवी का मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा था जो की जांच का विषय है।
“””””””””इस संबंध में लखनपुर के सचिन कुजूर से फोन कर संपर्क करना चाहा परंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया इसलिए उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।”””””