छत्तीसगढ़

जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे की सक्रियता से बिनैका की बिजली समस्या हुई दूर पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे शपथ ग्रहण करने के बाद ही लगातार गांव में जाकर ग्रामीणों से मिलकर गांव की समस्या सुन रहे हैं और उसको तत्परता से दूर करने का प्रयास कर रहे हैं चाहे वह बात बिजली पानी या सड़क की हो सभी समस्याओं को तत्परता के साथ दूर करने का प्रयास लगातार जनपद सदस्य के द्वारा किया जा रहा है ज्वाला प्रसाद गाँवों में जाकर लगातार लोगों का आशीर्वाद लें रहें हैँ और समस्या भी सुन रहें हैँ हमसे बात करते हुए जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे बताते हैँ कि हम राजनीति में सेवा करने आए हैँ और अगले 5 साल सेवा ही करना हैँ आज कल नेता लोंग जितने के बाद क्षेत्र कों और क्षेत्र कि जानता कों भूल जाते हैँ पर हम ऐसा नहीं हैँ और ना कभी करेंगे हमारा प्रयास क्षेत्र की सेवा करना और विकास कों बढ़ाना हैँ

ज्वाला कहते हैँ…..

कई वर्षो से जीर्ण शीर्ष पड़े ट्रांसफार्मर को बिनैका में रिपेयरिंग का काम करवाया और कहा कि मैं जनहित का लगातार करता रहूँगा मुझे क्षेत्र की सेवा करने में समस्या सुलझाने में बहुत ख़ुशी होती मेरा पहला और आखरी काम जनता का सेवा करना हैँ मुझ पर जनता ने जो विश्वास दिखाया है उस पर मै हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूँगा तत्परता और शीघ्रता से हर काम करूँगा जल बिजली स्वास्थ्य आवास राशन पेंशन की कोई भी समस्या हो मेरे से ग्रामीण बताएँगे उसका समाधान निकालने का पूरा प्रयास करूँगा ।

Related Articles

Back to top button