लुण्ड्रा विधायक की पहल से एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को अंधेरे से मिली मुक्ति,कुन्नी सब स्टेशन में लगा बड़ा ट्रांसफार्मर।
Due to the initiative of Lundra MLA, villagers of more than a dozen villages got relief from darkness, a big transformer was installed in Kunni sub-station.
*””नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार””)) सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत कुन्नी सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर के खराब होने से आए दिन विद्युत आपूर्ति ठप जाने से एक दर्जन से अधिक वनांचल गांव के ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने के मजबूर थे। जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई दिन शुक्रवार को ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से एक दर्जन से अधिक गांव में 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिससे ग्रामीणों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।वही कुन्नी भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि महंत और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि व कुन्नी मंडल महामंत्री विक्रम सिंह ने लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज से इस संबंध में चर्चा की विधायक प्रबोध मिंज ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता से चर्चा करते हुए ट्रांसफार्मर लगाए जाने निर्देश दिया,तत्काल कार्यपालन अभियंता के निर्देश पर कुन्नी सब स्टेशन में बड़ा नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल किया गया। लुण्ड्रा विधायक की पहल पर एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति मिली और विद्युत आपूर्ति बहाल किया गया, जिससे लुण्ड्रा विधायक व कुन्नी मंडल जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया