छत्तीसगढ़

CG – बी ई ओ की लापरवाही से सैकड़ो शिक्षक वेतन से वंचित, बैंकों की ईएमआई का डर…

बी ई ओ की लापरवाही से सैकड़ो शिक्षक वेतन से वंचित, बैंकों की ईएमआई का डर

जगदलपुर। विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड बस्तर की लापरवाही पूर्वक कार्य शैली से विकासखंड बस्तर के सैकड़ो शिक्षकों का वेतन आज 5 तारीख तक नहीं मिल पाया है। जिससे शिक्षकों द्वारा बैंकों से बच्चों के लिए शिक्षा ऋण,मकान ऋण, कार ऋण आदि लिए शिक्षकों को बैंकों की ईएमआई का डर सताने लगा है।तथा निश्चित समय पर ईएमआई बैंक में जमा नहीं होने पर बेवजह शिक्षकों को पेनल्टी देना पड़ेगा।

इस संबंध में फेडरेशन को ज्ञात हुआ कि कभी बी ई ओ यह कहते हैं कि जिनके आयकर नहीं कटेगा उन्हें ही पहले वेतन मिलेगा। कभी कहते हैं जिनका आयकर कटेगा उन्हें पहले वेतन मिलेगा ।इस प्रकार गैर जिम्मेदार कार्रवाई से शिक्षक परेशान हैं।

जबकि शासन स्तर से स्पष्ट निर्देश है कि माह के 29 या 30 तारीख तक कर्मचारियों को वेतन मिल जाना चाहिए।चूंकि फरवरी माह में वेतन से आयकर कटौती होती है जिसके लिए सभी कार्यालय पूर्व तैयारी कर समय पर वेतन निकालते है।बस्तर जिले के सभी विकासखंडों के शिक्षकों का वेतन मिल चुका है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने विकास खंड बस्तर के शिक्षकों को 5 तारीख तक वेतन नहीं मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर से दूरभाष पर चर्चा करते हुए बस्तर विकासखंड के शिक्षकों को तत्काल वेतन भुगतान करने की बात कही अन्यथा समस्त शिक्षक कलेक्टर कार्यालय में आकर प्रदर्शन करेंगे। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया कि वे तत्काल विकासखंड शिक्षा अधिकारी बस्तर से चर्चा कर शिक्षकों की वेतन भुगतान की कार्यवाही करने को कहेंगे।

Related Articles

Back to top button