उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी के विजन का असर: उत्तराखंड बना निवेशकों के लिए भरोसेमंद गंतव्य, 30 से अधिक नीतियां लागू……

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी के विजन से उत्तराखंड संवर रहा है। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि हमारी सरकार के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु 30 से अधिक नीतियां लागू की गई हैं, जिनके माध्यम से उत्तराखंड आज निवेशकों के लिए एक लोकप्रिय और भरोसेमंद गंतव्य बनकर उभरा है।

3.50 लाख करोड़ के निवेश

सीएम धामी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए गए कुल 3.50 लाख करोड़ के निवेश करारों में से 1 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग सफलतापूर्वक पूर्ण की गई, जो प्रदेश की मजबूत निवेश क्षमता और हमारी सरकार की प्रभावी कार्यप्रणाली को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक आवाहन के पश्चात प्रदेश में संचालित शीतकालीन यात्रा को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक इस यात्रा में सहभागिता कर रहे हैं। जिससे न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है, बल्कि स्थानीय नागरिकों के लिए रोजगार और आजीविका के नए अवसर भी निरंतर विकसित हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button