जोंधरा क्षेत्र के दर्जनों गाँवो में हो रही अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान ना विद्यार्थियों की हो रही पढ़ाई ना बच्चों की नींद हो रही पूरी किसान भी हैँ परेशान पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के अंतिम छोर में बच्चे कुछ गांव में बिजली की समस्या इतनी चरम पर है कि आए दिन बिजली कटौती की शिकायत लगातार हो रही है इस क्षेत्र में जनप्रतिनिधि कई बार इस समस्या को लेकर मीटिंग भी कर चुके हैं और उच्च अधिकारियों को इसको लेकर लिखित में आवेदन भी दे चुके हैं पर सुधार के नाम पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है और लगातार बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बनी हुई है सोनसरी सोन जोंधरा कुकुर्दीकला अमलडीहा बसंतपुर गोपालपुर भिलौनी शिवटिकारी परसोड़ी चिस्दा ये वो गाँव हैँ जहाँ बिजली की समस्या के कारण बच्चे ना सो पा रहें ना पढ़ाई कर पा रहें हैँ वही किसान भी सिचाई के लिए बिजली का इंतजार करते रहते हैँ और खेत सुख जा रहें हैँ आलम ये हैँ की अभी ख़बर लिखें जानें तक बिजली कई गाँवो में गुल हैँ आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ही लगभग 12 पंचायत के सरपंचों ने जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के साथ मिलकर मीटिंग किया था और बिजली की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही थी और दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य द्वारा इस समस्या से बिलासपुर कलेक्टर को अवगत भी कराया गया बावजूद इसके अभी तक इस क्षेत्र में बिजली की समस्या में किसी प्रकार की कोई सुधार नहीं हो पा रही है और ग्रामीण उपभोक्ता लगातार बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं




