धमतरी

दुगली वनांचल के बेटों-बेटियों ने राज्य स्तरीय स्क्वैश प्रतियोगिता में मारी बाज़ी….


धमतरी नगरी….दुगली 25वीं स्कूल खेल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, रायपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय शिक्षा कन्या परिसर दुगली के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल विद्यालय, बल्कि नगरी विकासखण्ड एवं संपूर्ण धमतरी जिले का मान बढ़ा है।

प्रतियोगिता में राज्यभर के विभिन्न संभागों की टीमें आमने-सामने हुईं, जिनमें दुगली वनांचल के खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से सभी वर्गों में चैंपियन बने।

विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं –
बालक वर्ग….

अंडर–14 : भावेश कुमार सिन्हा, जयंता यादव, साहिल साहू

अंडर–17 : दीपेश कुमार नेताम, राहुल विश्वकर्मा, देवेश कैंवर्त, सूर्या, दुष्यंत कुमार

अंडर–19 : सोमेश्वर मरकाम, नवीन कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार

बालिका वर्ग…
अंडर–14 : कामिनी ध्रुव, भीतेश्वरी नेताम, मंजू जुर्री, कुमुदनी सामरथ, भूमिका वट्टी

अंडर–17 : पंकेश्वरी कोड़ोपी

अंडर–19 : चन्द्रमणी उइके, सुनीता जुड़ी, लक्ष्मी मरकाम

सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद इन खिलाड़ियों ने अपनी लगन, मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय परिसर में स्क्वैश कोर्ट न होने के कारण बच्चे क्लास रूम को ही अस्थायी कोर्ट बनाकर अभ्यास करते हैं, फिर भी उन्होंने राज्य स्तर पर सभी को पीछे छोड़ते हुए विजय प्राप्त की।

विद्यालय परिवार, प्राचार्य श्री लालित कुमार सोम एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और कहा –
“हमारे बेटा-बेटियों ने साबित कर दिया कि यदि जज़्बा और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। यह उपलब्धि पूरे नगरी विकासखण्ड के लिए गर्व की बात है।”

इसी अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.आर. साहू, विकासखण्ड क्रीड़ा प्रभारी श्री खे्मराज साहू, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री थॉमस पॉल, श्री खोमन सिंह सहारे, श्री अशोक कुमार गजबल्ला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल एवं नवपदस्थ सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शकीला देवदास ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बंशी लाल सोरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा –
“हमारे बेटे-बेटियाँ पूरे प्रदेश में धमतरी का परचम लहराएँगे। यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक पल है।”

खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षक के रूप में नगरी विकासखण्ड की व्यायाम शिक्षिका श्रीमती गोपिका बारिक एवं स्क्वैश प्रशिक्षक श्री केशव कुमार जलक्षत्री भी रायपुर संभाग की विजेता टीम के साथ रहे। इनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा ने खिलाड़ियों को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विद्यालय परिवार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि दुगली में स्थायी स्क्वैश कोर्ट का निर्माण कराया जाए, ताकि वनांचल के इन प्रतिभाशाली बच्चों को उचित संसाधन मिल सकें और वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन कर सकें।

यह उपलब्धि न केवल विद्यालय और नगरी विकासखण्ड बल्कि पूरे धमतरी जिले के लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है।

Related Articles

Back to top button