छत्तीसगढ़

CG – वार्ड निरीक्षण के दौरान महापौर ने दिए आवश्यक निर्देश, आयुक्त ने ठेकेदार को लगाई फटकार, जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान…

वार्ड निरीक्षण के दौरान महापौर ने दिए आवश्यक निर्देश

आयुक्त ने ठेकेदार को लगाई फटकार

जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान

जगदलपुर। महापौर संजय पाण्डे ने आज बलिराम कश्यप वार्ड एवं महारानी वार्ड का दौरा कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, वार्ड पार्षद पितामह नायक, हरीश पारख तथा नगर निगम का तकनीकी अमला उपस्थित रहा।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण साकेत कॉलोनी क्षेत्र में कुछ घरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महापौर के निर्देश पर जेसीबी मशीन की सहायता से पानी की निकासी की गई। विशेष रूप से जाम हुई पुलिया को मौके पर ही महापौर संजय पाण्डे की उपस्थिति में जेसीबी से खुलवाया गया, जिससे जल निकासी की स्थिति सामान्य हुई और नागरिकों ने राहत की सांस ली।

इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा ने निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाई। प्राप्त शिकायत के अनुसार, नाली निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही थी, जिसकी पुष्टि निरीक्षण के दौरान हुई। यह नाली निर्माण कार्य 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत किया जा रहा है।

महापौर संजय पाण्डे ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा तीन प्रमुख स्थानों पर बड़ी नालियों का निर्माण कार्य जारी है। एफसीआई गोदाम के पास, सनसिटी क्षेत्र में और कमिश्नर ऑफिस के पीछे। इन नालियों के निर्माण से जलभराव की पुरानी समस्याओं का समाधान होगा।

इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान सड़कों पर पड़े मलबे को जेसीबी की मदद से तत्काल हटाया गया। नागरिकों को समझाइश दी गई कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा सड़क पर मलबा डाला गया है तो उसे तत्काल हटा लें, अन्यथा नगर निगम द्वारा संबंधित पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने कहा कि नगर निगम शहरवासियों की सुविधा और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य समयसीमा और गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण हो तथा नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने वार्डवासियों से निवेदन किया कि गिला व सुखा कचरा अलग-अलग रखें और कचरा गाड़ी आने पर स्वच्छता दीदियों को ही कचरा दें।

Related Articles

Back to top button