भाजपा की सरकार मे जिला सुकमा मे हुवा कानून व्यवस्था ख़त्म,धर्म के नाम पर मसीही मानने वालों का लगभग 50 एकड़ जमीन पे लगे खड़े फसल को खुलेआम लुटा गया,दर्जन परिवार हुवे बेसहरा, घटना से पहले हुवा था यह घटना को अंजाम देने वाले का धमकी भरा आडियो वायरल, बावजूद संबंधित थाना प्रभारी की चूक नें मासूमों का कर दिया लाखों का नुकसान, कौन भरेगा यह नुकसान बेहद निंदनीय घटना हों तत्काल कार्यवाही, नहीं तो होगा आंदोलन - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच चीफ
जिला सुकमा,थाना गादीरास अंतर्गत ग्राम पंचयात मीचवार मे कानून व्यवस्था ख़त्म पुलिस बनी मुख दर्शक,धर्म के नाम पर फिर हुवा मसीही मानने वालों के साथ लूट, कौन सा धर्म की रक्षा कर रहें है लोग, जहां लोगो की फसलों को लुटा जा रहा है, बेहद शर्म का विषय, क्या धर्म रक्षकों के पास खाने पिने के लाले पड़ गए जो लूट पाट करना पड़ रहा है, बेहद निंदनीय हास्यपद कृत्य, तत्काल करें कार्यवाही नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच चीफ
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के चीफ नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया है की, दिनांक 17 नवंबर दिन रविवार कों सुबह 9:00 बजे से ही ग्राम पंचायत मीचवार, जिला सुकमा थाना गादीरास मे धर्म कों आधार बना, मसीही मानने वाले लोगो का खड़ा धान का फसल कों जो सभी का मिलाकर लगभग 50 एकड़ के आस पास होगा सभी के फसलों कों काट लिया गया ( लूट लिया ) गया, यह लूट की घटना की जानकारी बकायदा जिम्मेदार आफिसर तक थी यह घटना की जानकारी देकर इतना बड़ा घटना कों अंजाम दिया गया, यह कैसा धर्म सेवा दें रहें है, लोग जहां बेबस कमजोर लोगो के आर्थिक जगहों कों चोंट पहुंचा रहें है, उनका लाखों रुपय का खड़ा फसल धान कों लूट पाट कर रहें है, और कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा रहें है आखिर छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मे यह सब हों क्या रहा है, चिंता का विषय हैं, ऐसी घटना का बार बार होना किसी भी वर्ग हित हेतू सही नहीं है !
भवानी नें आगे कहा है की छत्तीसगढ़ मे भाजपा की डबल इंजन सरकार कानून व्यवस्था बना पाने मे फैल हों गई है,धर्म कों आधार बना लगातार मसीही मानने वाले लोगो का आर्थिक लूट किया जा रहा है, उनका जमीन पर जबरन कब्ज़ा किया जा रहा है, उनके खड़े लाखों रुपय के फसलों कों काटा जा रहा है, उनके जानवरों कों अपना बना लिया जा रहा है,आखिर यह लोग कौन सा धर्म का रक्षा कर रहें है, और कौन सा धर्म ऐसा करने कों सिखाता है,यह समझ से परे है, ऐसी घटना का बार बार होना स्पष्ट करता है, की विरोध करने वाले या अपने आर्थिक स्थित मे बहुत कमजोर हों चुके है, या तो काम धाम कमाई का कोई श्रोत नहीं है,तभी तो लाखों का लूट कर गैर कानूनी कार्य लगातार किया जा रहा है, जो बेहद शर्मनाक घटना है, मामले मे तत्काल कार्यवाही किया जाना चाहिए अन्यथा छत्तीसगढ़ युवा मंच करेगा आंदोलन अपने संवैधानिक हक अधिकारो का करेगा रक्षा।
भवानी नें आगे कहा है की पीड़ितों द्वारा दो बार सम्बंधित थाना पहुंचे घटना पर आवेदन देकर कार्यवाही करने की बात कही बावजूद थाना प्रभारी कार्यवाही करने से बच रहें है क्यूँ, पीड़ितों का आवेदन तक नहीं लिया जा रहा है क्यूँ, क्या भाजपा की सरकार मे ऐसा गुंडा राज चलेगा या पीड़ितों कों न्याय मिलेगा, क्या गैर जिम्मेदाराना थाना प्रभारी पर सुकमा पुलिस अधिक्षक करेंगे कार्यवाही, या ऐसे डियूटी करने वाले ही संभाल रहें है थाना, बेहद गंभीर विषय अगर पुलिस से ही लोगो का भय ख़त्म हों जाएगा तो कानून व्यवस्था क्या केवल कमजोरो के लिए है, क्या जो कानून हाथ मे लें रहें है और खुलेआम लूट पाट कों अंजाम दें रहें है, वह भी घटना करने से पहले धमकी देकर ऐसे घटना कों किया जाना वास्तव मे साबित करता है की यह लोग जो कानून कों हाथ मे लें रहें है पुलिस कों कुछ भी नहीं समझ रहें है, पूरी तरह से कानून व्यवस्था समाप्त बेहद दुःखद कार्यवाही नहीं तो जल्द ही होगा बड़ा आंदोलन।