छत्तीसगढ़
CG ब्रेकिंग : छापेमारी के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर बड़ी मात्रा में मिले नोट! गिनने की मशीन लेकर पहुंची टीम….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। ईडी की छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नोट मिलने जानकरी मिली है। भूपेश बघेल के समर्थकों के नारेबाजी के बीच नोट गिनने की मशीन लाई गई है, जिसे ईडी और बैंक के अधिकारी लेकर पहुंचे हैं।
सुबह-सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी की खबर ने पूरे प्रदेश में राजनीतिक माहौल में गर्मी पैदा कर दी है। इस बात की जानकारी मिलते ही भूपेश बघेल के समर्थकों के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर से बड़ी दिग्गल नेता प्रमोद दुबे सहित छोटे-बड़े नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है।