छत्तीसगढ़

CG – बोरी में मिला नवजात शिशु, उपचार के दौरान मौत, युवती का कबूलनामा सुन कांप उठेगी आपकी रूह….

बेमेतरा। थाना खम्हरिया पुलिस टीम ने नवजात शिशु फेंकने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक युवती को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपिया ने अपना जुर्म कबूल किया। त्रिनयन एप, डॉग स्क्वाड, सीन ऑफ क्राइम यूनिट सहित तकनीकी विश्लेषण टीम की मदद से मामले की तहकीकात में सफलता मिली।

मिली जानकारी के अनुसार कोठार में बन रहे मकान के मालिक ने थाना खम्हरिया में सूचना दी कि दिनांक 24.08.2025 को दोपहर 12:15 बजे वह अपने निर्माणाधीन मकान के पास गया था। कुछ देर बाद करीब 12:30 बजे कोठार के कोने में उसने हल्का नीले रंग की बोरी में रखा एक नवजात शिशु देखा। बोरी को हिलाकर देखा तो बच्ची जिंदा थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम नवजात शिशु को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल ले गई जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर रिफर किया गया। रायपुर अस्पताल में उपचार के दौरान नवजात शिशु की मृत्यु हो गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने मामले की गहन छानबीन की। मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने नवजात शिशु को जानबूझकर जन्म दिया और पहचान छुपाने के लिए यह अपराध किया। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। नवजात शिशु की मृत्यु के कारण धारा 91 BNS भी मामला में जोड़ी गई है। दूसरी ओर आरोपी युवती के परिजन का कहना है कि पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया है। परिजन का आरोप है कि युवती ने नवजात शिशु को जन्म नहीं दिया है और परिवार के किसी सदस्य की गतिविधि पर संदेह होने के कारण पुलिस ने उन्हें थाने ले जाकर हिरासत में रखा है। परिवार के लोग काफी परेशान हैं और अपनी बेटी की रिहाई के लिए थाने में गुहार लगा रहे हैं। मामले की विवेचना अभी जारी है।

Related Articles

Back to top button