छत्तीसगढ़

पहले थे कंप्यूटर ऑपरेटर अब हैं सरपंच चिस्दा में एकतरफा जीत के बाद क्या कहते हैं गाँव के मुखिया हरिवंश जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिस्दा में देखा जाए तो आदिवासियों की संख्या अधिक है यहाँ और भी जाति समुदाय के लोग निवास करते हैं पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी कहे जाने वाले आदिवासियों की संख्या अधिक है और इस बार पंचायत चुनाव में सरपंच एस टी पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित था वैसे तो शुरू में यहां कई सरपंच के दावेदार दिखाई दे रहे थे पर सामाजिक बैठक करके अधिकांश लोगों को मना लिया गया पर दो लोग मुख्य रूप से इस चुनाव में भाग लिए और हरिवंश सिंह पैकरा को गांव की जनता नें एकतरफा चुनाव जीता कर गांव का मुखिया बना दिया है बताते चलें की हरिवंश पहले जनपद पंचायत मस्तूरी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था पर अब स्थिपा दे चूका हैं और गाँव की राजनीति में एक्टिव हो गया हैं।

अपनी जीत पर क्या कहते हैं हरिवंश

ये जीत मेरी नहीं बल्कि पुरे गाँव की जीत हैं सबने मुझे सहयोग देकर मुखिया बनाया हैं आशा करता हूं यही सहयोग और दुलार भविष्य में भी मिलता रहेगा रही बात पंचायत की तो सब मिल कर गाँव कों विकशीत करेंगे हर वो काम करेंगे जिससे गाँव की उन्नति हो सकें गाँव में जो भी समस्या हैं उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button