छत्तीसगढ़

पर्यावरण के प्रति जागरूकता और समाज में परिवर्तन लाने फूलचुहि हाई स्कूल में युवा क्लब के साथ इको क्लब का हुआ गठन।

Eco Club was formed along with Youth Club in Phoolchuhi High School to create awareness towards environment and bring change in the society.


नया भारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–राज्य सरकार के निर्देशानुसार और जिला शिक्षा प्रशासन के अनुरूप विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आ सके और समाज में परिवर्तन हो सके इसी उद्देश्य से विद्यार्थियों की युवा क्लब के साथ इको क्लब का गठन प्रदेश के विद्यालयों में किया जा रहा है। इस प्रकार की क्लब का गठन से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और विद्यालय के प्रति अपनापन की भावना आती है जिसमें सभी गतिविधियों में भागीदारी दे सकते हैं कि जिससे उनका सर्वांगीण विकास भी होता है । इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उदयपुर विकास खण्ड के शासकीय हाईस्कूल फुलचुही में इको क्लब और युवा क्लब का गठन आज किया गया । जिसके द्वारा विद्यालय के सभी कार्य सही और नियत समय में संपन्न भी होगा साथ ही साथ विद्यार्थियों में अनुशासनात्मक तरीके से सभी कार्यों को करने में आसानी भी होती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यार्थियों को अलग अलग पद की जिम्मेदारी दिया गया है। युवा क्लब के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी करन सिंह उपाध्यक्ष गगनदीप,पुस्तिका यादव शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री बिंदु सिंह, खेलमंत्री बागेश्वर ,प्रदीप कुमार को कानून और सुरक्षा मंत्री, सचिन और महेश को स्वास्थ्य मंत्री, पूनम को पर्यावरण मंत्री, सांस्कृतिक सचिव की जिम्मेदारी कैलाशवती, कल्पना और रजनी को दिया गया है। साथ ही साथ कमलेश कुमार को कृषि मंत्री का दायित्व सौंपा गया है । इको क्लब की अध्यक्ष की पद तोशेंद्र कुमार को सौंपा गया है। सभी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध किया गया।
मोहन प्रसाद यादव प्राचार्य की संरक्षण में इको क्लब प्रभारी विपिन बिहारी गहवई के निर्देशानुसार सभी इको क्लब के कार्य का संपादन किया जाएगा। इस कार्य को पूर्ण करने में विद्यालय के व्याख्याता आर बी यादव , नीलिमा खलखो ओर शिक्षक रामेश्वर राठौर के साथ सभी विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button