छत्तीसगढ़

ED raid in Chhattisgarh: रायपुर- बिलासपुर में ED की छापेमारी,दस्तावेजों की कर रहे जांच, कोयला, शराब और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ सकते हैं तार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो बड़े शहरों रायपुर और बिलासपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर छापेमारी की है। टीम ने कस्टम मिलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिलासपुर के मीनाक्षी सेल्स और सुलतानिया ग्रुप के अलग- अलग ठिकानों में छापा मारा है। वहीं रायपुर के रहेजा ग्रुप के ठिकानों पर भी दबिश दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर ED ने छापा मारा है। जिसके बाद से अफसर सुबह से ही रहेजा के ठिकानों में मौजूद होकर कई दस्तावेजों समेत अन्य रिकॉर्ड की जांच कर रही है। इस दौरान ED ने इसे लेन-देन और आय से अधिक संपत्ति के संबंध में कार्रवाई करना बताया है।

मीनाक्षी सेल्स में ED का छापावहीं बिलासपुर के मीनाक्षी सेल्स और सुलतानिया ग्रुप के अलग- अलग ठिकानों में भी ED ने दबिश दी है। इस दौरान 2 गाड़ियों में ED के अफसर सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित घर और ठिकानों में पहुंची है। सूत्रों के अनुसार, सुल्तानिया परिवार के कारोबारी कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी के करीबी रहे हैं।

दस्तावेजों की हो रही जांचED के अफसर मीनाक्षी सेल्स और सुलतानिया ग्रुप के अलग- अलग ठिकानों की तलाशी ले रहे हैं। साथ ही कई अहम दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। बता दें कि, मीनाक्षी सेल्स सुल्तानिया ग्रुप का कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील, ट्रेडिंग का कारोबार है। कोयला, शराब, मनी लॉन्ड्रिंग को ED की कार्रवाई से यह कयास लगाये जा रहे हैं कि, यह मामला भी मानी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button