CG – ED Raid : मेडिकल सप्लाई घोटाले पर ED का छापा, मोक्षित कॉरपोरेशन में दी दबिश, मचा हड़कंप……

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 650 करोड़ रुपये के मेडिकल सप्लाई घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग जिले में स्थित मोक्षित कॉर्पोरेशन के तीन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
इस बड़ी कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जिनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए मौजूद हैं। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में हुए 650 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।
गौरतलब है कि इस मामले में लगभग छह महीने पहले आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने संयुक्त रूप से रेड डाली थी। अब इस बड़े घोटाले के तार मोक्षित कॉर्पोरेशन से जुड़ने के बाद यह केंद्रीय एजेंसी के रडार पर आ गया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।