छत्तीसगढ़

ED Raids In Chhattisgarh : रायपुर समेत कई जिलों में इन कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की रेड,जानें क्या है मामला…

ED Raids In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ईडी ने सुबह-सुबह छापेमारी की है. रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली जैसे शहरों में कृषि से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई में ईडी के 8 अधिकारियों के साथ सशस्त्र बल भी मौजूद हैं. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है कि यह छापेमारी किस घोटाले के सिलसिले में की जा रही है. सभी जगहों पर छापेमारी अभी भी जारी है. 

एग्रीकल्चर से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर रेड
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अचानक बड़ी कार्रवाई रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली में देखने को मिली है. सुबह से ही कृषि से जुड़े कारोबारियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू हो गई, जिससे कारोबारी हलकों में हड़कंप मच गया. ईडी ने रायपुर के शंकर नगर स्थित कृषि से जुड़े कारोबारी विनय गर्ग के घर पर भी छापा मारा है. बता दें कि छापेमारी में ईडी के 8 अधिकारियों के साथ सशस्त्र बल भी मौजूद हैं. रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली में सभी जगहों पर छापेमारी चल रही है.फिलहाल अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि छापेमारी किस घोटाले में की गई. 

दुर्ग में ईडी की छापेमारी
दुर्ग के भिलाई में अन्न भूमि ग्रीन टैक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर छापेमारी में 6 से ज़्यादा अधिकारी शामिल हैं. सीआरपीएफ की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है. यह संस्थान कृषि और अधोसंरचना के क्षेत्र में काम करता है जिसमें ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कंटीले तार, जैन लिंक और आरसीसी फ्लड पिलर और ऊर्जा पंप और कृषि उपकरण सप्लाई करता है.यह जांच वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में की जा रही है.

Related Articles

Back to top button