CG – ख़बर का असर सोडाडीह के लापरवाह प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक कों मिली ये सजा नोटिस जारी बीईओ नें कही ये बड़ी बात जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विकास खंड के गोड़ाडीह के आश्रित ग्राम सोडाडीह संकुल केंद्र कुकुर्दीकेरा में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक देवानंद बर्मन और सहायक शिक्षक भगत कंवर मंगलवार कों बिना किसी जानकारी के स्कूल से गायब मिलें जिसके बाद बीईओ मस्तूरी शिव कुमार टंडन ने एक्शन लेते हुए उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दोनों का एक एक महीने का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है बताते चलें की मस्तूरी बीईओ टंडन लगातार ऐसी लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों कों कड़ी सजा दे रहें है और शिकायत मिलते ही एक्शन लें रहें है बीईओ शिव कुमार टंडन कहते हैं कि ऐसे प्रत्तेक लापरवाह शिक्षकों पर मैं लगातार कार्रवाई जारी रखूँगा मैं प्रत्येक मीटिंग में इस बात को स्पष्ट रूप से सभी शिक्षकों और जिम्मेदारों को समझा रहा हूं कि स्कूलों में ड्यूटी के दौरान किसी भी शिक्षक की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि हम किसी भी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई में ढील नहीं दे सकते इसलिए एक भी ऐसा शिक्षक जो अपने कर्तव्य को ईमानदारी से नहीं निभा रहे हैं या लापरवाही कर रहे हैं उन पर लगातार कार्रवाई मेरे द्वारा किया जा रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा उन्होंने आगे बताया कि सोडाडीह के शिक्षक इससे पहले भी ऐसी लापरवाही करते पकड़े जा चुके हैं इसलिए इन पर कड़ी कार्रवाई जरूरी थी अगली बार जब भी उनकी कोई शिकायत मिलेगी तो इससे कठिन और बड़ी कार्रवाई इनके ऊपर की जाएगी।




