CG – ख़बर का असर:निलंबित हुआ शिक्षा की मंदिर कों कलंकित करने वाला सोन का शराबी शिक्षक पीछे छोड़ गया कई सवाल जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर मस्तूरी//नयाभारत की ख़बर का असर हमने लगाया था प्रमुखता से यह ख़बर,स्कूलों कों हम सब शिक्षा का मंदिर कहते हैँ समाज में शिक्षकों का सम्मान सबसे ऊपर रखा जाता हैँ पर ऐसे शिक्षक जो ना सिर्फ अपना समाज में छवि ख़राब कर रहें हैँ बल्कि पुरे शिक्षा जगत बच्चों का भविष्य और गाँव स्कूल सभी का इमेज ख़राब कर रहें हैँ क्या इसका इलाज सिर्फ निलंबन हैँ? आपको बताते चलें की ये वही शराबी शिक्षक हैँ जिन्होंने सोन प्राथमिक स्कूल में स्टॉफ रूम में शिक्षकों और बच्चों के सामने अपने कपडे निकाल कर नशे में धुत कुर्सी में बैठ कर किसी से बात करते वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आई और जिला शिक्षा अधिकारी ने एक दिन बाद ही शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप कों निलंबित कर दिया हैँ कल डी ई ओ और बी ई ओ दोनों ने कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।
क्या कर रहें थे प्रभारी प्रिंसिपल…
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सोन हाइ स्कूल में प्रभारी प्रिंसिपल रंजीता रायसागर हैँ जहाँ मिडिल और प्रायमरी दोनों स्कूल के शिक्षक अपनी उपस्थिति पंजी में दस्तखत करने प्रिंसिपल ऑफिस में पहुंचते हैँ पर अजीब बात ये हैँ की शिक्षक ज़ब से आए थे तब से शराब पीकर ही स्कूल आ रहें थे शिक्षकों ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से भी इनके द्वारा बत्तमीजी किया जाता था ऐसा स्कूल स्टॉफ और ग्रामीण बताते हैँ पर प्रिंसिपल ने उनकी शिकायत क्यों नहीं किया अगर पहले ही इनकों टोकते रोकते तो क्या शिक्षक ऐसा करता शिक्षा का मंदिर कलंकित होता क्या शिक्षक प्रिंसिपल ऑफिस सिग्नेचर करने पहुँचता था तो प्रिंसिपल कों पता नहीं चलता था? हालांकि बात जब हद से बढ़ गई तब इन्होने संकुल समन्वयक से शिकायत की।
सोन संकुल समन्वयक क्या कर रहें थे…
क्या सोन संकुल के समन्वयक सूर्यवंशी सर लगातार अपने संकुल क्षेत्र के स्कूलों में निरीक्षण करते थे और करते थे तो उनको इतनी लेट शराबी शिक्षक की जानकारी क्यों हुई कही ऐसा तो नहीं की ये शराबी शिक्षक से डर कर मामले कों अनदेखा कर रहें थे क्यों की ग्रामीणों की मानें तो और कुछ स्कूल स्टॉफ भी ये बात बता रहें हैँ की शिक्षक लगातार शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहें थे पर ये जिम्मेदार उनको मौका दे रहें थे जिसके बाद पूरा शिक्षा जगत कलंकित हुआ?
क्या ऐसे शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई पर्याप्त हैँ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की निलंबित शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप निलंबन अवधि में जोंधरा स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराएँगे और आधा पेमेंट लेंगे किन्तु जैसे ही निलंबन अवधि ख़तम होते ही नई जगह पोस्टिंग मिलेगी और कटा हुआ सैलरी भी दिया जाएगा तो क्या ऐसे शिक्षकों के लिए सिर्फ निलंबन की सजा पर्याप्त हैँ?