CG – जिला बस्तर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक का चुनाव 15 नवंबर 2025 को जिला मुख्यालय जगदलपुर में…

जिला बस्तर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक का चुनाव 15 नवंबर 2025 को जिला मुख्यालय जगदलपुर में
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 120 कर्मचारी संगठनों का महागठबंधन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला बस्तर का प्रतिष्ठा पूर्ण जिला संयोजक का चुनाव दिनांक 15.11. 2025 (शनिवार) को संध्या 4:00 बजे कार्यालय पशु चिकित्सा विभाग, टाउन हॉल के सामने जगदलपुर में संपन्न होने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा प्रांतीय प्रचार मंत्री टार्जन गुप्ता ने बस्तर जिले के समस्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों को दिनांक 15.11.2025 को संध्या 4:00 बजे कार्यालय पशु चिकित्सा विभाग टाउन हॉल के सामने जगदलपुर में उपस्थित होने, बैठक की सूचना जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर के संयोजक श्री आर डी तिवारी अपनी अधिवर्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो चुके हैं। जिसके फलस्वरुप *जिला संयोजक* के इस प्रतिष्ठापूर्ण पद पर नए जिला संयोजक की नियुक्ति की जाएगी। अतः सभी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष से आग्रह किया गया है कि इसे सर्व प्राथमिकता देते हुए चुनाव की बैठक में अवश्य उपस्थित होंगे।



