मस्तूरी जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न दोनों ही चुनें गए निर्विरोध इनकों चुनकर बैठाया गया गद्दी पर जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//जनपद पंचायत मस्तूरी में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज संपन्न हुआ मस्तूरी एसडीएम ने चुनाव कों संपन्न कराया जहाँ सरस्वती बाई सोनवानी मस्तूरी जनपद पंचायत की अध्यक्ष बनी तो वही नितेश सिंह ठाकुर लगातार दूसरी बार जनपद पंचायत मस्तूरी के उपाध्यक्ष बनें इस दौरान मस्तूरी जनपद पंचायत में समर्थकों का भारी भीड़ लगी रही जैसे ही ये बात सामने आई की दोनों प्रत्याशी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध चुनें जा चुके हैं जमकर फटाके फोड़े गए जश्न का माहौल देखने मिला बाजे गाजे के साथ खूब जश्न मनाया गया एक दूसरे कों रंग गुलाल लगा कर समर्थकों ने खुशियाँ मनाई और एक दूसरे कों मीठा खिला कर बधाई देते नजर आए बताते चलें की उपाध्यक्ष बनें नितेश सिंह कों कंधो पर उठा कर समर्थकों ने जनपद से बस स्टैंड मस्तूरी तक लाया और इस दौरान नितेश सिंह जिंदाबाद के नारे लगते रहें।