CG – बस्तर संभाग में पर्यटन स्थल पर प्रवेश शुल्क तत्काल प्रभाव से बंद हो — समीर खान

बस्तर संभाग में पर्यटन स्थल पर प्रवेश शुल्क तत्काल प्रभाव से बंद हो — समीर खान
जगदलपुर। जनता की आवाज़ बनते हुए समाजसेवी एवं आप नेता समीर खान ने आज एक गंभीर मुद्दा उठाया है, जिसमें उन्होंने बस्तर संभाग के पर्यटन स्थलों पर लगने वाले भारी-भरकम प्रवेश शुल्क को तुरंत बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि पर्यटन को आमजन के लिए सुलभ बनाए, न कि उन्हें आर्थिक बोझ तले दबाए।
“बस्तर एक प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर है, जहां लाखों की तादाद में पर्यटक प्रतिवर्ष पहुंचते हैं। लेकिन प्रवेश शुल्क के नाम पर आम लोगों से हजारों रुपये की वसूली की जाती है, जो पूरी तरह अनुचित और अन्यायपूर्ण है,” समीर खान ने कहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि वीआईपी लोगों को तो मुफ्त या रियायत मिलती है, जबकि आम जनता को परेशान किया जाता है। यहां तक कि शहर के पार्कों में भी टिकट लिया जा रहा है, जो जनता के अधिकारों का हनन है।
समीर खान ने यह भी सुझाव दिया कि स्थानीय ग्रामीणों को छोटे-छोटे समूहों के माध्यम से पर्यटन में रोजगार से जोड़ा जाना चाहिए, जिससे उन्हें सीधा आर्थिक लाभ मिल सके। उन्होंने प्रशासन और डबल इंजन की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब मिलीभगत प्रतीत होती है।
मांग :
सभी पर्यटन स्थलों पर प्रवेश शुल्क बंद किया जाए।
स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं।
पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार पर प्रशासन कठोर कार्रवाई करे।
समीर खान ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर प्रशासन और सरकार इस मुद्दे को हल नहीं करती, आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा…