छत्तीसगढ़

नहर खुलने के 15 दिन बाद भी मस्तूरी विधानसभा के अंतिम छोर में बसें कुछ गाँवो में नहीं पहुंचा पानी गाँव वालों कों बेसब्री से हैँ इंतजार पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//गर्मी के दिन आते ही देश के कई हिस्सों में पानी की बड़ी किल्लत हो जाती है छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लाक में भी पानी की बड़ी समस्या देखी गई यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है पर बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण नें समस्या कों देखते हुए 21 मार्च कों खुटाघाट जलाशय से मस्तूरी क्षेत्र के सभी तालाबों कों भरने के लिए नहर से पानी छोड़ने आदेश दिया और उसी दिन पानी छोड़ा गया जिससे क्षेत्र में जल समस्या दूर हो सकें और आसपास के गाँवो में पानी कि समस्या दूर होती नजर आई पर मस्तूरी क्षेत्र के अंतिम छोर में बसें कुछ गाँव जैसे लोहर्सी सोनसरी परसोड़ी,कुकुर्दी ऐसे कई गाँवो में अभी भी पानी पहुंचना बाकी हैँ जिसका इंतजार लोगों कों बेशब्री से हैँ लोगों ने अपने अपने गाँवो के तालाबों कों भरने के लिए नालियों की सफाई भी कर ली हैँ जिससे बिना किसी समस्या के तालाबों कों भरा जा सकें।

मस्तूरी क्षेत्र के इन जनप्रतिनिधियों ने उच्च अधिकारीयों से पानी की समस्या कों लेकर नहर कों खोलने की थी मांग

दरअसल मस्तूरी क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत मिले फिर जनपद सदस्य गतौरा मंजू देवी कुर्रे जिला पंचायत सदस्य अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्य व राधा खिलावन पटेल ने मुलाक़ात की थी।

Related Articles

Back to top button