छत्तीसगढ़

मस्तूरी एस ड़ी एम तहसीलदार और थाना प्रभारी के सामने रोक लगने के बाद भी धड़ल्ले से खोदी जा रही बोर कलेक्टर के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जिया पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//गर्मी के दिनों में जल स्तर लगातार गिरने से लोंग बहुत परेशान है सैकड़ो गाँवो में पानी की भीषण समस्या हैँ जल कों लेकर रोज गाँवो में लम्बी लम्बी लाइन लग रही हैँ इन्ही सभी समस्याओं कों लेकर तत्कालीन बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण नें कुछ दिनों पहले ही पुरे जिले में बोर खनन पर रोक लगा दिया हैँ पर चोरी छिपे मस्तूरी में रात में बोर मशीन से बोर खोदने का कार्य लगातार किया जा रहा हैँ सोचिए यहाँ मस्तूरी में जो विधानसभा का मुख्यालय हैँ यहाँ थाना तहसील कार्यालय हैँ यही एस ड़ी एम और तहसीलदार बैठते हैँ यही थाने में थाना का मुखिया बैठे रहते हैँ फिर भी ये कलेक्टर की आदेश कों दरकिनार कर बोर खनन करने वालों कों रोक नहीं पा रहें हैँ जब मुख्यालय का ये हाल हैँ तो अन्य जगह क्या होगा समझ से परे हैँ की जब कलेक्टर ने जिले में बोर खनन पर रोक लगाई है इसके बावजूद मस्तूरी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में चोरी-छिपे रात में बोर खनन किया जा रहा है। कहीं-कहीं दोपहर की तेज धूप और सूनसान माहौल का फायदा उठाकर भी यह काम हो रहा हैँ दिनांक 25/04/2025 बीते शुक्रवार की रात को ग्राम पंचायत खोरसी मुड़पार के खेत मे बोर खनन होता देखा गया। रात 9 बजे के बाद मस्तूरी क्षेत्र में कई बोर मशीनें सड़कों पर खुलेआम घूमती दिख रही हैं। इससे साफ है कि रात के अंधेरे में अवैध बोर खनन जारी है। जिले के संबंधित अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण जल स्तर लगातार गिर रहा है फिर भी जिम्मेदारो कों इसकी कोई परवाह नहीं हैँ आखिर मस्तूरी मुख्यालय में बैठे अधिकारी कब इन पर कार्यवाही करेंगे ऐसा तो नहीं की सभी इनके जानकारी में हो रहा हैँ? अगर ऐसा हैँ तो जरूर ये शासन प्रशासन के लिए चिंता का विषय हैँ जो अधिकारी कलेक्टर के आदेश कों नजरअंदाज कर रहें हैँ वो ग्रामीणों की क्या सुनेंगे।

Related Articles

Back to top button