CG जिला खनिज न्यास मद में नहीं रुक रहा अफसरों के कमीशन का खेल करतला जनपद में 5 फीसदी रिश्वत की मांग सरपंचों ने की लिखित शिकायत पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा जिले के करतला में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी व कोरबा की पूर्व कलेक्टर रानू साहू सहित राज्य प्रशासनिक सेवा के अन्य अधिकारियों के डीएमएफ मे भारी भ्रष्ट्राचार को लेकर जेल जाने के बाद भी जिला खनिज न्यास की राशि में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है तथा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय मे जो हो रहा था, वही खेल भाजपा की साय सरकार में भी जारी है।
जिला खनिज न्यास की राशि से स्वीकृत कार्यों में जारी कमीशन के इस खेल का खुलासा जिले के जनपद पंचायत करतला में हुआ है। जहां के ग्राम पंचायतों में डीएमएफ से स्वीकृत विकास कार्यों की राशि जारी करने के बदले 5% कमीशन की मांग किए जाने का मामला सामने आया है। इस अनियमितता के खिलाफ जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा के नेतृत्व में सरपंच संघ के प्रतिनिधियों ने खुलकर आवाज उठाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत करतला में कार्यरत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वैभव कौशिक द्वारा ग्राम पंचायतों के सरपंचों सचिवों को कहा जा रहा है कि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत राशि का 5% हिस्सा अग्रिम रूप से जमा किए जाने के बाद ही प्रथम किश्त (अग्रिम चेक) जारी किया जाएगा। यह निर्देश कथित रूप से जिला स्तरीय अधिकारियों के हवाले से दिया गया है। इस आशय की लिखित शिकायत जनपद क्षेत्र के सरपंचों ने जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से की है।
जनपद उपाध्यक्ष बोले- जरूरत पड़ी तो उच्च स्तर तक जाएंगे*
करतला जनपद के उपाध्यक्ष मनोज झा ने शिकायत की पुष्टि की है। उपाध्यक्ष ने कहा है कि- हमारे पास जनपद के सरपंच संघ अध्यक्ष सहित 35 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का ज्ञापन आया है। इसमें स्पष्ट उल्लेख है कि जिला खनिज न्यास मद से आंगनवाड़ी भवन निर्माण जैसी योजनाओं के लिए स्वीकृति मिलने के बाद भी चेक जारी करने हेतु 5% कमीशन की मांग की जा रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की पारदर्शिता और ईमानदारी की नीतियों का हवाला देते हुए कहा है कि जब 5% पहले और 10% कार्य के दौरान मांगा जाएगा तो कुल 15% की उगाही से निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ेगा और गुणवत्ता प्रभावित होगी। एक वर्ष में ही भवन उपयोग लायक नहीं बचेगा। हम इसका विरोध करते हैं और यदि आवश्यकता पड़ी तो इस प्रकरण को उच्चस्तर तक ले जाया जाएगा। सरपंचों ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ को प्रतिलिपि भेजी है और उन्होंने मांग की है कि बिना किसी अवैधानिक दबाव के उन्हें स्वीकृत योजनाओं की राशि तत्काल सुलभ कराई जाए ताकि जनहित के कार्य बाधित न हों और पारदर्शिता बनी रहे। हालांकि जनपद पंचायत के सीईओ वैभव कौशिक ने इस आरोप को निराधार बताया है।