खेलछत्तीसगढ़

CG – महावीर कप का हर मैच हो रहा रोमांचक, सहयोग व समर्पण का संदेश देने वाला यह मैच है प्रेरणादायी… वीर टीम ने शानदार 12 ओवर तक बल्लेबाजी कर 116 रन 3 विकेट गंवा कर बनाएं और वही मोक्ष को वीर ने 101 रन पर रोककर यह मैच अपने नाम कर लिया…

महावीर कप का हर मैच हो रहा रोमांचक, सहयोग व समर्पण का संदेश देने वाला यह मैच है प्रेरणादायी

सकल जैन समाज एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन जगदलपुर द्वारा आयोजित मैच जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण कर रहा प्रस्तुत

जगदलपुर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के पावन अवसर पर सकल जैन समाज एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन जगदलपुर द्वारा सहयोग व समर्पण का संदेश देते हुए हाताग्राउण्ड में आयोजित नौ दिवसीय महावीर कप में शहरवासियों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। गर्मी के मौसम में दूधिया रोशनी में आयोजित यह क्रिकेट प्रतियोगिता शहर में मनोरंजन का प्रमुख व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

महावीर कप में सभी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। 29 मार्च को वीर और मोक्ष के बीच मैच खेला गया। जिसमें मोक्ष टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। वीर टीम ने शानदार 12 ओवर तक बल्लेबाजी कर 116 रन 3 विकेट गंवा कर बनाएं और वही मोक्ष को वीर ने 101 रन पर रोककर यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच वीर के कैप्टन नितेश जैन की मिला।

30 मार्च को क्षमा और सेवा के बीच मैच खेला गया। जिसमें सेवा टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। क्षमा टीम ने शानदार 12 ओवर तक बल्लेबाजी कर 122 रन 5 विकेट गंवा कर बनाएं और वही सेवा को क्षमा ने 92 रन पर समेटकर यह मैच अपने नाम 30 रन से विजयी होकर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच कुशल लुंकड को मिला।

30 मार्च को पहला मैच विनम्र और संयम के बीच खेला गया। जिसमें टीम विनम्र ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। संयम टीम ने शानदार 12 ओवर तक बल्लेबाजी कर 130 रन 7 विकेट गंवा कर बनाएं और वही टीम संयम को विनम्र ने 86 रन पर रोककर यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजकुमार सुराना को मिला।

मैच के अम्पायर तरणदीप सग्गु, राजेश कुमार, स्कोरर राहुल सुराना, आशीष गोलछा, धैर्य लूनीया थे। यह जानकारी जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य व आयोजन के मीडिया प्रभारी राजकुमार बोथरा, कमलेश गोलछा व मनीष पारख ने दी।

Related Articles

Back to top button