CG – पान ठेले पर युवती से छेड़खानी, एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने की पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, मची अफरा-तफरी……

बिलासपुर। बिलासपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने एक्स गर्ल फ्रेंड पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। घटना बिलासपुर शहर के आईसीआईसीआई बैंक के पास की है। बैंक के नीचे पान ठेले पर बैठी एक युवती से एक्स ब्वाय फ्रेंड ने अभद्र व्यवहार किया। यह देखकर वहां खड़े लोगों ने युवक को डांट फटकार लगाई और भगा दिया। कुछ देर बाद एक युवक पेट्रोल लेकर लौटा और युवती पर डालकर आग लगाने का प्रयास किया। घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र की है।
युवती अपने छोटे भाई के साथ पान ठेले पर बैठी थी। तभी दो युवक पहुंचे और अभद्रता करने लगे। पास खड़े एक युवक ने विरोध किया तो वे भाग निकले। थोड़ी देर बाद उन्हीं में से एक आरोपी अटल आवास गांधी चौक निवासी संजू ठाकुर वहां लौटा और युवती से विवाद करते हुए उस पर पेट्रोल फेंक कर आग लगाने की कोशिश की। इससे युवती के हाथ में हल्की चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को खदेड़ा और युवती को इलाज के लिए सिम्स भेजा। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती पर पेट्रोल फेंक कर आग लगाने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी की युवती से पहले से ही जान पहचान थी। किसी बात को लेकर युवक उससे नाराज था और ऐसी हरकत कर डाला। सभी पहलुओं से मामले की जांच कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शादी से पहले एक्स गर्लफ्रेंड थी युवती
मामले में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संजू ठाकुर से युवती का पूर्व में प्रेम– प्रसंग था। आरोपी ने युवती को ठुकरा कर दूसरी लड़की से शादी कर ली। युवक की शादी के बाद युवती ने उससे दूरियां बनाने लगी। बदमाश संजू ठाकुर अपनी शादी हो जाने के बाद भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के पीछे पड़ा रहा और युवती के इंकार करने पर उसने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दे दिया।