आबकारी और पुलिस की नाकामी कोकड़ी की 25 महिला स्व.सहायता समूहों नें अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ खोला मोर्चा पचपेड़ी थाना प्रभारी कों लिखित आवेदन पढ़े पूरी ख़बर
पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोकड़ी खपरी में पूर्ण शराबबंदी को लेकर गांव की 25 महिला स्व.सहायता समूह ने पचपेड़ी थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन तैयार कर सौपा और इस बात से थाना प्रभारी कों अवगत भी कराया है कि गांव में लंबे समय से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है जिसमें न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि युवा और बच्चे भी नशे के लगातार आदि होते जा रहे हैं जो गांव और क्षेत्र के लिए बहुत ही चिंता का विषय है इसलिए अब महिलाओं ने गांव में पूर्ण शराब बंदी करने के लिए मोर्चा संभाला है और इस बात से पचपेड़ी पुलिस को भी अवगत कराया गया है।
आबकारी और पुलिस की नाकामी…
कोकड़ी खपरी की 25 स्व.सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से इस बात की जानकारी पुलिस और आबकारी को मौखिक रूप से कई बार दिया जा चुका है बावजूद इसके दोनों ही विभाग के अधिकारी अवैध रूप से बेची जा रही शराब कों बंद कराने में नाकाम हो रहें हैँ अगर दोनों ही विभाग के अधिकारी अपनी काम इमानदारी से करते तो हम लोगों को यह काम नहीं करना पड़ता लेकिन कई बार बताने के बाद भी अधिकारी एक्शन नहीं ले रहे हैं जिसके वजह से हम सभी महिलाओं कों यह कदम उठाना पड़ रहा है हम सब मिलकर कोचिंयों की अवैध शराब की दुकान बंद करेंगे और गांव और क्षेत्र कों नशे से आजादी दिलाएंगे और जो भी अवैध रूप से शराब बेचते पकडे जाएंगे उसे पुलिस के हवाले करेंगे।
टांगर में तहसीलदार नें किया था कमाल…
पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केंवटाडीह टांगर में भी सरपंच भोलाराम साहू ने लगातार गांव में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायत आबकारी और पुलिस वालों को किया था पर दोनों ही विभाग अवैध शराब बेचने वाले कोच्चियों को पकड़ने में बार बार नाकाम हो रही थी और छापा मार कार्रवाई होने के पहले ही कोचिंए को जानकारी लग जाती थी कि उसके यहां छापा पड़ने वाला है तब गांव और गांव वालों की समस्या को देखते हुए पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश साहू ने खुद मोर्चा संभाला और पुलिस के साथ छापा मार करवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया था तब जाकर यहाँ के लोगो कों इससे मुक्ति मिली थी।