भूत बावजी सेवा संस्थान की कार्यकारिणी गठित
भीलवाड़ा। भूत बावजी सेवा संस्थान की साधारण बैठक आज भूत बावजी धार्मिक स्थल पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से भूत बावजी सेवा संस्थान का विधिवत गठन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य संस्थान के विकास हेतु सुझावों पर विचार-विमर्श करना था। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं वरिष्ठजनों द्वारा सर्वसम्मति से भूत बावजी सेवा संस्थान की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा, रामप्रसाद मीणा, अर्जुन सिंह राठौड़, भोपाल गुर्जर, अध्यक्ष गौतम जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गगन प्रकाश सेन, श्यामसुंदर तोषनीवाल, उपाध्यक्ष दीपक (लंकेश) पाराशर, सचिव रतिरंजन शर्मा, संगठन मंत्री दुर्गा लाल जोशी एवं प्रवक्ता योगेश माली को नियुक्त किया गया एवं शेष कार्यकारिणी का गठन शीघ्र करने का निर्णय किया गया। नवनियुक्ति कार्यकारिणी को बधाई दी गई एवं निर्देशित किया गया कि वह नवगठित संस्थान भूत बावजी धार्मिक स्थल और समाज के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगें।